अब बिना सवालों का रिश्ता बन रहा लोगों की पसंद, पढ़ें DADT Relationship के फायदे और नुकसान
मॉडर्न रिश्तों की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। जहां पहले कपल एक-दूसरे की हर बात जानने को उत्सुक रहते थे वहीं अब एक बिल्कुल अलग ट्रेंड जोर पकड़ रहा है- DADT Relationship। इसकी फुल फॉर्म है Dont Ask Dont Tell जिसका सीधा मतलब है- न पूछो न बताओ।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन आज के युवा DADT Relationship को काफी पसंद कर रहे हैं। DADT रिश्तों में कपल एक-दूसरे से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में हर बात शेयर करना जरूरी नहीं समझते।
वे अपने पार्टनर की प्राइवेसी का सम्मान करते हैं और बिना सवाल-जवाब के एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। यह एक तरह का समझौता है, जहां रिश्ते को चलाने के लिए कुछ बातें न पूछने और न बताने (Don't Ask Don't Tell) का फैसला लिया जाता है।
DADT रिलेशनशिप के फायदे
इस रिश्ते का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपनी आजादी मिलती है। आप अपने दोस्तों के साथ घूमने या अपने शौक पूरे करने के लिए पार्टनर से बार-बार इजाजत नहीं लेनी पड़ती। इसके अलावा, जब आप एक-दूसरे के हर काम में दखल नहीं देते, तो झगड़े भी कम होते हैं। इससे रिश्ते में शांति बनी रहती है।
साथ ही, DADT रिलेशनशिप में रहने वाले लोग ज्यादा आत्मनिर्भर होते हैं। वे अपनी जिम्मेदारियों को खुद संभालते हैं और छोटी-छोटी बातों के लिए पार्टनर पर निर्भर नहीं रहते। वहीं, क्योंकि यह रिश्ता भरोसे पर आधारित होता है। जब आप अपने पार्टनर को उसकी जिंदगी जीने की आजादी देते हैं, तो उनका आप पर भरोसा और भी मजबूत होता है।
यह भी पढ़ें- बिना जेब ढीली किए पार्टनर को कराना है स्पेशल फील? आपकी मदद करेंगे ये 5 तरीके
DADT रिलेशनशिप के नुकसान
कुछ लोग इसे रिश्ते की कमजोरी भी मानते हैं। अगर आप पार्टनर से हर बात शेयर नहीं करेंगे तो उनके बीच इमोशनल बॉन्डिंग कमजोर हो सकती है। जी हां, कुछ ना पूछने या बताने से कई बार गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। अगर कोई बात पार्टनर को बुरी लगी हो, और आप उसे नहीं पूछेंगे तो यह बात आगे चलकर बड़ी समस्या बन सकती है।
इसके अलावा, हर वक्त अपनी-अपनी दुनिया में रहने से कई बार पार्टनर को अकेलापन महसूस हो सकता है। उन्हें लग सकता है कि वे रिश्ते में होकर भी अकेले हैं। वहीं, अगर दोनों में से कोई एक इस रिश्ते की शर्तों का गलत फायदा उठाए तो पार्टनर का विश्वास टूट सकता है।
DADT रिलेशनशिप कुछ लोगों के लिए बहुत अच्छा हो सकता है, लेकिन यह हर किसी के लिए सही नहीं है। किसी भी रिश्ते की तरह, इसमें भी क्लैरिटी और आपसी समझ बहुत जरूरी है। अगर दोनों पार्टनर खुश और कम्फर्टेबल हैं, तो यह एक कामयाब रिश्ता साबित हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।