Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टनर है साथ फिर भी Mobile स्क्रीन से नहीं हटती आपकी नजर, नहीं संभले तो हो जाएगा नुकसान

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 11:23 AM (IST)

    मोबाइल स्क्रीन से नजर नहीं हटाने से आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। यह आपको नींद की कमी आंखों की समस्या और अन्य शारीरिक समस्याओं की ओर ले जा सकता है। इसके साथ ही ये आपके निजी रिश्ते में भी कड़वाहट पैदा कर सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप जितना हो सके अपने पार्टनर से बातचीत करें।

    Hero Image
    मोबाइल फोन का अधिक प्रयोग रिश्तों को कर देता है खोखला। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पार्टनर के साथ होते हुए भी मोबाइल स्क्रीन से नजर नहीं हटाना एक आम समस्या है। यह समस्या न केवल रिश्तों में दरार पैदा कर सकती है, बल्कि यह आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज की आधुनिकता वाले इस जीवन में रिश्ते भी आधुनिक हो गए हैं। लोग एक छत के नीचे रहते हुए भी साथ नहीं है। ये चीजें रिश्तों को बहुत खोखला कर रही हैं। आज हम आपको मोबाइल की लत से जुड़े उन नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके रिश्ते को कमजोर कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें : Morning Walk पर जाने वालों की भी सेहत हो सकती है खराब, इन छोटी सी बात को नजरअंदाज कर देते हैं लोग

    संवाद हो जाता है कम

     

    मोबाइल का लगातार इस्तेमाल आपके रिश्तों को कमजोर कर रहा है। पार्टनर के साथ होने के बावजूद अगर आप स्क्रीन से नजर नहीं हटा रहे हैं तो ये रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है। आपका पार्टनर महसूस कर सकता है कि आप उन्हें महत्व नहीं दे रहे हैं। इससे संवाद में कमी आ जाएगी। जब संवाद में कमी आ जाती है तो रिश्तों में दरार पड़ जाती है। 

    मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

    मोबाइल का लगातार इस्तेमाल आपके तो मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है। लेकिन यह आपको पता नहीं कि आपका अपने साथी के साथ होने के बावजूद मोबाइल का अधिक प्रयोग उसको भी तनाव, चिंता, और अवसाद की ओर ले जा सकता है। इसलिए आपकी एक छोटी भूल से आप दो लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे। 

    प्रेम में आ जाती है कमी

    जब आप लगातार मोबाइल में बिजी रहते हैं तब आपके पार्टनर को आपसे भी अंदरूनी तौर पर कई शिकायतें रहने लगती हैं। इसका असर यह होता है कि उसके प्रेम में आपके लिए कमी आने लगती है। चूंकि यह एक इंसानी फितरत है कि जब किसी को सामने वाला नजरअंदाज करने लगता है तो उसके दिल में भ

    इन तरीकों को फॉलो करके गलतियों से बचा जा सकता है 

    मोबाइल फोन को बंद करें : जब आप अपने पार्टनर के साथ हों तो मोबाइल फोन को पूरी तरह से बंद करें या फिर उसे दूर रखें।

    पार्टनर के साथ बातचीत करें: साथ बैठे हों तो बातचीत करें, घूमने का प्लान बनाएं, पूरे दिन आपने क्या किया वो बताएं। जब आप अपने पार्टनर के साथ हों तो उनसे बातचीत करें।

    पार्टनर के साथ समय बिताएं: जब आप अपने पार्टनर के साथ हों तो उनसे समय बिताएं और उनके साथ जुड़ें।

    यह भी पढ़ें : 40 की उम्र में भी आपको 30 जैसा यंग दिखाएंगी 7 Makeup Tips, चेहरे का ग्लो देख जलभुन जाएगी पड़ोसन