40 की उम्र में भी आपको 30 जैसा यंग दिखाएंगी 7 Makeup Tips, चेहरे का ग्लो देख जलभुन जाएगी पड़ोसन
उम्र महज एक नंबर है! जी हां यह कहावत 40 की उम्र में भी सच साबित हो सकती है। थोड़े-से मेकअप टिप्स (Makeup Tips) और सही प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आप अपनी उम्र से कई साल छोटी दिख सकती हैं। आइए जानते हैं वो 7 मेकअप टिप्स (Anti-Aging Makeup Tips) जो आपको 40 की उम्र में भी 30 जैसी जवां बनाने में मदद करेंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Makeup Tips: हर महिला का सपना होता है कि वह हमेशा जवां और खूबसूरत दिखे, लेकिन समय के साथ चेहरे पर आने वाली झुर्रियां और फाइन लाइन्स इस ख्वाब को थोड़ा धुंधला कर देती हैं। हालांकि, फिर भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ मेकअप टिप्स (Makeup Tips To Look Younger) की मदद से आप बढ़ती उम्र को धोखा दे सकती हैं और फिर से जवां नजर आ सकती हैं। जानना चाहती हैं ये टिप्स क्या हैं? तो तैयार हो जाइए, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे मेकअप सीक्रेट्स, जिनसे आप किसी भी पार्टी या फंक्शन में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
1) प्राइमर का जादू
प्राइमर मेकअप का बेस होता है। यह आपकी त्वचा को एकदम स्मूथ बनाता है और फाइन लाइन्स और पोर्स को भर देता है। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और आपकी त्वचा जवां और चमकदार दिखती है। प्राइमर चुनते समय अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखें।
2) लाइटवेट फाउंडेशन का कमाल
भारी फाउंडेशन आपकी उम्र को उजागर कर सकते हैं। इसलिए हल्के और क्रीमी फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा में आसानी से मिल जाए। यह आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से कवर करेगा और आपकी त्वचा सांस भी ले पाएगी।
3) कंसीलर से छिपाएं दाग-धब्बे
कंसीलर का इस्तेमाल आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स, मुंहासों के निशान और अन्य दाग-धब्बों को छिपाने के लिए करें। कंसीलर चुनते समय अपने स्किन टोन से थोड़ा हल्का शेड चुनें।
यह भी पढ़ें- आज ही छोड़ दें Skin Care से जुड़ी 5 गलतियां, कुछ ही दिनों में चेहरे पर नजर आएगा निखार
4) ब्लश से लाएं रंगत
ब्लश आपके चेहरे पर नेचुरल निखार लाता है। क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल करें और इसे अपने गालों के ऊपर और नाक के किनारों पर लगाएं।
5) आई मेकअप से करें आंखें बड़ी
आंखों को बड़ा और शाइनी दिखाने के लिए लाइट शेड्स का इस्तेमाल करें। आईलाइनर लगाते समय पतली लाइन खींचें और मस्कारा लगाते समय ऊपर की पलकों पर ज्यादा ध्यान दें।
6) ब्रो पेंसिल से भरें भौंहें
भौंहें भी चेहरे का एक जरूरी हिस्सा होती हैं। ब्रो पेंसिल से अपनी भौंहों को भरें और उन्हें शेप दें। यह आपके चेहरे को एक स्ट्रक्चर्ड लुक देगा।
7) लिपस्टिक से बढ़ाएं खूबसूरती
न्यूड या पिंक शेड्स की लिपस्टिक आपके चेहरे पर एक नया निखार ला सकती है। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल भी करें।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- सनस्क्रीन का रेगुलर इस्तेमाल: सनस्क्रीन आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाती है और झुर्रियों और फाइन लाइन्स को बनने से रोकती है।
- खूब पानी पिएं: पानी आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसे चमकदार बनाता है।
- हेल्दी डाइट: त्वचा को अंदर से पोषण देना चाहते हैं, तो रोजाना हेल्दी डाइट लेना भी बेहद जरूरी है।
- नींद: पर्याप्त नींद लेने से आपकी त्वचा हेल्दी रहती है। ऐसे में, आपको फाइन लाइन्स और डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम भी आसानी से नहीं होती है।
यह भी पढ़ें- हल्दी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं 5 चीजें, कुछ ही दिनों में मिलेगी बेदाग और निखरी त्वचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।