शादीशुदा जिंदगी तबाह कर सकती हैं 7 गलतियां, जीवनभर साथ रहने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए टिप्स
शादी जन्मों-जन्मों का रिश्ता माना जाता है। इसे जीवनभर निभाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कुछ ऐसी गलतियां बताई जो आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में जो आपको भूलकर भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी जीवनभर का एक रिश्ता होता है, जिसे लोग आखिरी सांस तक निभाते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह सात जन्मों का बंधन होता है और इसलिए इस रिश्ते को सबसे ज्यादा अहम माना जाता है। जीवनभर साथ रहने की वजह से इस रिश्ते का खुशहाल और मजबूत होना बेहद जरूरी होता है। इसलिए शादी करने से लेकर शादी के बाद तक कई ऐसी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
अक्सर जाने-अनजाने में की गई गलतियां या गलत फैसले रिश्ते को कमजोर कर देते हैं, जो आगे चलकर रिश्ता टूटने का कारण बन सकता है। इसलिए जरूरी है कि अपनी शादी को खुशहाल बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। हाल ही में रिलेशनशिप कोच और जावल भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि शादी को खुशहाल बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी गलतियां भी बताई, जो रिश्ते में खटास की वजह बन सकती है। आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये बातें-
यह भी पढ़ें- पति-पत्नी के रिश्ते को तबाह कर देती हैं ये 5 आदतें, एक दूसरे के घर वालों से भी करने लगते हैं नफरत
दवाब में शादी न करें
शादी एक बहुत बड़ा फैसला है, जो जीवनभर साथ रहता है। इसलिए शादी का फैसला हमेशा अपनी मर्जी लें। कभी भी उम्र, समाज या माता-पिता के दबाव में आकर शादी न करें, क्योंकि ऐसे रिश्ते लंबे समय तक चल नहीं पाते।
दूसरों को कंट्रोल न दें
शादी दो लोगों का रिश्ता होता है और इसलिए अपने रिश्ते का रिमोट किसी और के हाथ में बिल्कुल न दें। अपनी शादी को कंट्रोल करने के लिए कभी भी अपने माता-पिता, बहनों, भाइयों और दोस्तों को इसमें शामिल न करें।
जरूरत से ज्यादा स्पेस न दें
किसी भी रिश्ते में स्पेस और फ्रीडम देना अच्छी बात है और यह रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी भी है, लेकिन इस स्पेस को इतना भी मत बढ़ने दें कि आपके पार्टनर को यह लगने लगे कि आप उनसे प्यार ही नहीं करते हैं। इसके लिए बैलेंस बनाकर रखें।
पार्टनर ही नहीं दोस्त भी बनें
शादी के रिश्ते में हमेशा सिर्फ पार्टनर बनकर न रहें। एक अच्छे दोस्त भी बनें ताकि आप एक-दूसरे के साथ बिना किसी डर या झिझक के अपनी भावनाएं शेयर कर सकें।
ओवर पॉजेसिव न हों
रिश्ते में थोड़ी बहुत पजेसिवनेस होना ठीक है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पजेसिव होना आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता है। इससे आपके पार्टनर को पिंजरे में कैद होने जैसा महसूस हो सकता है।
View this post on Instagram
एक-दूसरे से बातें न छिपाएं
लड़ाई-झगड़े एक आम बात है, लेकिन इस दौरान कभी भी एक-दूसरे पर आरोप न लगाएं। अपनी गलती दूसरे पर थोपने की बजाय एक ओपन कम्युनिकेशन करें। साथ ही कभी भी एक-दूसरे से बातें ने छिपाएं। ऐसा करना बेईमानी होती है, जो चीटिंग कहलाता है।
पास्ट को बीच में न लाएं
कभी भी छोटी-मोटी लड़ाई या बहस में भी पास्ट को बीच में न लाएं। पास्ट बीत चुका है और अगर तुम सच में एक साथ खुश रहना चाहते हो तो इसे जल्दी भुला दें। साथ ही ध्यान रखें कि कभी भी एक-दूसरे के माता-पिता और परिवार की इंसल्ट न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।