Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति-पत्नी के रिश्ते को तबाह कर देती हैं ये 5 आदतें, एक दूसरे के घर वालों से भी करने लगते हैं नफरत

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 03:24 PM (IST)

    रिश्तों को निभाने के लिए प्रेम और सम्मान देना दोनों ही जरूरी है। अगर आप रिश्ते में प्रेम और सम्मान नहीं दे रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप रिश्तों को तोड़ने के कारण पैदा कर रहे हैं। आज हम आपको पति-पत्नी के रिश्तों में दरार पड़ने वाली उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिश्तों के टूटने का कारण बन रही हैं।

    Hero Image
    पति पत्नी के लिए अहम है वे दोनों एक दूसरे का सम्मान करें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पति-पत्नी के रिश्ते में कई आदतें हो सकती हैं जो रिश्ते को तबाह कर सकती हैं। यूं तो पति-पत्नी का रिश्ता अपने आप में ही काफी महत्वपूर्ण है। इस रिश्ते का हर कोई सम्मान करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चूंकि कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि पति-पत्नी खुद इस रिश्ते का सम्मान नहीं कर पाते। आए दिन की लड़ाई और झगड़े इस रिश्ते को बर्बाद कर देते है। आज हम आपको उन 5 आदतों के बारे में बता रहे हैं जिनसे पति और पत्नी का रिश्ता बर्बाद हो जाता है। 

    एक-दूसरे की बात न मानना

    जब पति-पत्नी एक-दूसरे की बात नहीं मानते हैं, तो इससे रिश्ते में तनाव और असंतुष्टता बढ़ सकती है। कई बार जिद की वजह से ही दोनों एक दूसरे की बात नहीं मानते हैं। नौबत यहां तक आ जाती है कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। 

    यह भी पढ़ें : Arrange Marriage से पहले फोन पर कभी न पूछें पार्टनर से ये बातें, कहीं टूट न जाए रिश्ता

    एक-दूसरे पर आरोप लगाना

    आए दिन जब पति-पत्नी एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगते हैं, तो इससे रिश्ते में विश्वास और सम्मान कम हो सकता है। दोनों अपनी कमियां छिपाने के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। इसका असर यह होता है कि दोनों एक दूसरे को ही लड़ाई का कारण मान लेते हैं।  

    भावनाओं का सम्मान न करना

    जब रिश्तों में फीलिंग्स का सम्मान नहीं होता है तो स्वाभाविक रूप से रिश्ते कमजोर होने लगते हैं। रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह अहम है कि आप एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। जब पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान नहीं करते हैं, तो इससे रिश्ते में दरार पड़ सकती है।

    जानबूझकर एक दूसरे से दूरी बनाना

    जब पति-पत्नी एक-दूसरे से दूरी बनाते हैं, तो इससे रिश्ते में अकेलापन और असंतुष्टता बढ़ सकती है। जानबूझकर एक दूसरे से पति-पत्नि दूरियां बनाने लगते हैं। ऐसा करने से रिश्ते में दूरियां पैदा होने लगती हैं। यह दूरियां कई बार रिश्तों के टूटने का कारण बन जाती हैं। 

    एक-दूसरे के साथ ईमानदार न होना

    इस रिश्ते में जब दोनों लोग क-दूसरे के साथ ईमानदार नहीं होते हैं, तो इससे रिश्ते में विश्वास और सम्मान कम हो सकता है। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए ईमानदारी बहुत अहम है। जब रिश्ते में ईमानदारी ही नहीं रहेगी तो रिश्तें में दरार आना लाजिमी हैं।  

    इन आदतों से बचने के लिए, पति-पत्नी को एक-दूसरे के साथ खुलकर और ईमानदारी से बात करनी चाहिए। उन्हें एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे के साथ सहयोग और समझदारी से काम लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें : रिश्ता पक्का होने के बाद शादी में बिल्कुल न करें देरी, इन 5 वजहों से खुशियों में लग सकता है ब्रेक