Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Relationship Tips: रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है इन 3 बातों का ध्यान रखना

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 01:56 PM (IST)

    Relationship Tips रिश्ता कोई भी हो उसे निभाने और उसमें प्यार बनाए रखने के लिए कुछ बातों पर गौर करना बहुत जरूरी है क्योंकि इनकी कमी से अच्छे-भले रिलेशन ...और पढ़ें

    Relationship Tips: मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी होती हैं ये तीन बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज में रहने के लिए उसे तमाम तरह के रिश्तों की जरूरत होती है। हर इंसान कई रिश्ते तो लेकर ही पैदा होता है, जिन्हें खून के रिश्ते कहा जाता है। लेकिन इसके अलावा जिंदगी जीने के दौरान भी तमाम नए संबंध बनते जाते हैं। इनमें दोस्त, सहयोगी, पति-पत्नी समेत तमाम संबंध होते हैं। हालांकि, इन रिश्तों को संभालना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं होती और कई बार इंसान छोटी सी गलतियों के जरिए इन रिश्तों को तोड़ देता है। कई बार ना चाहते हुए भी रिश्ते बिखर जाते हैं और कई बार दोनों साथियों के बीच कुछ भी गलत ना होते हुए भी उनके बीच की खाई फैलती चली जाती है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी को रिश्तों के लिए जरूरी और इनकी मूल चीजें पता हों, जिनसे कोई भी रिश्ता मजबूत बना रहेगा और आपकी सभी से बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो चलिए आज जानते हैं किसी भी रिश्ते को हमेशा अच्छा बनाए रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। यों तो सुनने में आप को भी लग सकता है कि इसमें नया क्या है, लेकिन रिश्तों को सहेजने और संवारने के लिए इन तीन आसान सी बातों की ही जरूरत पड़ती है, जिसको अगर आपने समझ लिया तो फिर आप हर रिश्ता बखूबी निभा लेंगे। 

    दुनिया के दूसरे सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग मंच, कू ऐप पर मौजूद आध्यात्मिक गुरु डॉ. अर्चिका दीदी ने एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए हर रिश्ते के लिए तीन जरूरी बातों को बताया है। 

    Koo App

    WHY DO WE FACE PROBLEMS IN RELATIONSHIPS? #Motivation #PositiveVibes #Life #lifestyle #releationships #love #LifeLesson #Succession #Liquor #Liquorose #habits #DrArchikaDidi #HariOm

    View attached media content

    - Dr. Archika Didi (@DrArchikaDidi) 24 Apr 2023

    ध्यान रखें यह तीन जरूरी बातेंः

    1. शकः किसी भी रिश्ते के लिए संदेह या शक सबसे खतरनाक होता है और यह संबंध खत्म होने की भी वजह बन जाता है। अगर कभी ऐसी स्थिति आती है तो सबसे बेहतर होगा कि शक करने के बजाए अपने पार्टनर से सीधे बात करें और अपने रिश्ते को खत्म होने से बचाएं।

    2. भरोसाः किसी भी रिश्ते में दूसरी सबसे जरूरी चीज है भरोसा। यह भरोसा या विश्वास ही किसी भी रिश्ते की नींव होता है। और मजबूत रिश्ते के लिए दोनों लोगों की ओर से भरोसे की जरूरत होती है।

    3. समझदारीः इसके अलावा रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति समझदारी रखना भी महत्वपूर्ण होता है। जब आप किसी व्यक्ति को समझते हो, तो आप यह सीखने लग जाते हो कि ऐसी कौन सी बातों को महत्व नहीं देना, जो रिश्ते में मायने नहीं रखतीं। समझदारी होने पर आप चीजों को साथी के हिसाब से देखने लग जाते हो।

    Pic credit- freepik