Relationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता, तो इन तरीकों से बनाएं इसे मजबूत
अपने रिश्ते में नयापन बनाए रखने के लिए कुछ अलग एफर्ट और मेहनत जरूरी है। कोई भी रिश्ता हर रोज अटेंशन और केयर की उम्मीद करता है। लेकिन अगर आप हर दिन उम्मीदों पर खरा उतरने में असमर्थ हैं तो भी अपनाएं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आसानी से अपने रिश्ते में आप नई जान फूंक सकते हैं। इसलिए अपनाएं ये आसान से टिप्स अपने कमजोर पड़ते रिश्ते को बचाएं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर रिश्ते में अच्छे और बुरे दिन आते हैं। हम उन्हें हैंडल कैसे करते हैं, वो तय करता है कि हम जीवनभर के साथी हैं या जरा सी मुश्किल पर विचलित हो कर एक-दूसरे का साथ छोड़ने वाले साथी हैं। कई वजहों से अक्सर रिश्ते में दरार आने लगती हैं। ऐसे में अगर आपको भी अपने रिश्ते में जादुई तरीके से सुधार लाना है, तो ये बिना पैसे खर्च किए अपनी छोटी-छोटी आदतों से आसानी से लाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे-
यह भी पढ़ें- क्या वो भी करते हैं आपसे प्यार या सिर्फ एकतरफा ही रहेगा इस रिश्ते का अंजाम? 5 संकेतों से करें पता
एक्टिव हो कर सुनें
जब आपका पार्टनर कोई बात शेयर करे, तो उस दौरान काम में बिजी न रहें। ध्यान से आंखों में आंखें डालकर सुनें और उसी अनुसार प्रतिक्रिया भी दें। ये छोटी-सी आदत एक-दूसरे से बहुत करीब लाती है और डिप्रेशन जैसे लक्षणों से भी राहत दिलाती है।
तारीफ करें
जब भी मौका मिले तो तारीफ करना न भूलें। खाना अच्छा बना हो, देखने में सुंदर या स्मार्ट लग रहे हों, ऐसे कॉम्प्लीमेंट्स के जरिए अपने पार्टनर को खास महसूस कराएं।
मैसेज के जरिए सरप्राइज दें
दिन में जब आप एक-दूसरे के साथ न हों, तो सरप्राइज मैसेज करें, रैंडम लव यू टैक्स्ट करें या हाल चाल पूछ लें। इससे उन्हें रिश्ते में कभी भी अकेला महसूस नहीं होगा। डेट नाइट ऑर्गेनाइज करना न भूलें। महीने में कम से कम एक से दो बार डेट पर जरूर जाएं। इससे रिश्ते में नयापन बना रहता है।
छोटी-छोटी बातें याद रखें
बर्थडे, एनिवर्सरी, फेवरेट स्नैक, फेवरेट कलर जैसी छोटी बातें असल में बहुत बड़ी होती हैं और रिश्ते में इन्हें याद रखने से रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं। एक-दूसरे की अचीवमेंट को सेलिब्रेट करें। कुछ रिश्तों में अगर एक आगे बढ़ता है, तो दूसरे को जलन महसूस होती है, जिससे रिश्ते में खटास आती है। इसलिए एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी नहीं, बल्कि चीयरलीडर बनें।
एक-दूसरे को सपोर्ट करें
एक-दूसरे के गोल्स को सपोर्ट करें और इसमें उनकी मदद करें। किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने में कड़ी मेहनत और त्याग करना पड़ता है। इस यात्रा में एक दूसरे के ऊपर बोझ न बढ़ाएं, बल्कि आपस में एक दूसरे की मदद करें।
पार्टनर के साथ वर्तमान में जिएं
जब वे आपके साथ हों तो मोबाइल किनारे रखें और उनसे बातें करें, उनके साथ अच्छे पल बिताएं और वर्तमान में जिएं।
मदद करें
किसी काम को जेंडर स्टीरियोटाइप करने की जगह अपना काम समझ कर करें। काम को बांट कर करने से शारीरिक और मानसिक थकान दूर होती है और रिश्ता और भी प्रगाढ़ होता है।
यह भी पढ़ें- किसी को लाइक करते हो, तो इंप्रेशन जमाने के लिए गलती से भी मत करना 5 काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।