Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dating Advice: किसी को लाइक करते हो, तो इंप्रेशन जमाने के लिए गलती से भी मत करना 5 काम

    प्यार और रिश्तों की दुनिया में पहला इंप्रेशन सबसे जरूरी होता है। किसी को लाइक करना और उनकी नजरों में अच्छे लगना बिल्कुल आम बात है। लेकिन कभी-कभी कुछ गलतियां हमें इस रास्ते से भटक सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें (Dating Advice) बताएंगे जिन्हें डेटिंग के दौरान बिल्कुल नहीं करना चाहिए नहीं तो आप दोनों के रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    Dating Advice: डेटिंग के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए 5 गलतियां (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dating Advice: हर किसी की लाइफ में कोई न कोई क्रश तो जरूर होता है, लेकिन इसे पाने की चाहत में हम अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमें और हमारे रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए हम अक्सर उनकी हर एक पसंद-नापसंद को ध्यान में रखते हैं, लेकिन इस जद्दोजहद में हम खुद को भूल जाते हैं। ये छोटी-छोटी गलतियां हमारी पर्सनालिटी और हमारे रिश्ते दोनों को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में, आइए जानें कि क्रश को इंप्रेस करने के चक्कर में हमें किन गलतियों (Dating Mistakes to Avoid) से बचना चाहिए, ताकि हम एक हेल्दी और हैप्पी रिश्ता कायम कर सकें।

    झूठ बोलना

    सबसे पहली और सबसे जरूरी बात है, झूठ बोलना। हो सकता है कि आप किसी को इतना पसंद करते हों कि आप उनके सामने एकदम परफेक्ट बनना चाहें, लेकिन ध्यान रहे कि झूठ बोलकर आप एक नाजुक बुनियाद पर ही अपना रिश्ता बना रहे होंगे। सच बोलने से आप न सिर्फ उनके दिल में अपनी जगह बनाएंगे, बल्कि एक मजबूत और ईमानदार रिश्ता भी बना पाएंगे।

    बहुत ज्यादा कोशिशें

    किसी को इंप्रेस करने की कोशिश में बहुत ज्यादा जोर देना भी एक बड़ी गलती हो सकती है। अगर आप हर समय उनकी तारीफ कर रहे हैं या उनकी हर बात पर सहमत हो रहे हैं तो वे आपको असली नहीं समझेंगे। अपनी खुद की पहचान बनाए रखें और अपनी राय रखने से न डरें।

    यह भी पढ़ें- क्या वो भी करते हैं आपसे प्यार या सिर्फ एकतरफा ही रहेगा इस रिश्ते का अंजाम? 5 संकेतों से करें पता

    दोस्तों को अनदेखा करना

    क्रश को इंप्रेस करने की चाहत में दोस्तों से बातचीत कम कर देना एक बड़ी गलती है। दोस्ती एक ऐसा खजाना है जिसे संजोकर रखना चाहिए। नए रिश्ते तो बनते और बिगड़ते रहते हैं, लेकिन दोस्त हमेशा आपके साथ रहते हैं। इसलिए, अपने दोस्तों को समय दें और उनके साथ खूबसूरत यादें बनाएं।

    बहुत ज्यादा बातें करना

    कभी-कभी चुप रहना बात करने से ज्यादा बढ़िया होता है। अगर आप लगातार बोलते रहेंगे तो सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों पर ध्यान नहीं दे पाएगा। उन्हें भी बोलने का मौका दें और उनकी बातों को ध्यान से सुनें।

    अपनी फीलिंग्स को दबाना

    अपनी फीलिंग्स को दबाना भी एक बड़ी गलती है। अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो उन्हें बताने में संकोच न करें, लेकिन अपनी भावनाओं को बयां करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उन्हें डराएं या धमकाएं नहीं और किसी भी सूरत में इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश भी न करें।

    यह भी पढ़ें- पल दो पल में बनते-बिखरते रहते हैं रिश्ते, जानें क्या है रिलेशनशिप की दुनिया का नया ट्रेंड Nanoship