Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काेई बार-बार कर रहा है बेइज्‍जती तो ऐसे हो आपका रि‍एक्‍शन, सामने वाले की बोलती हाे जाएगी बंद

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 12:18 PM (IST)

    हर क‍िसी को ताने और कटाक्ष मारने की आदत होती है। लेकिन इनका जवाब देने के तरीके ही हमें दूसरों से अलग बनाते हैं। आप जवाब देने से पहले संयम रखें। समझदारी से जवाब (Respectful Ways To Reply To Insults) दें। इससे सामने वाले को भी सीखने का मौका म‍िलेगा। याद रखें क‍ि आपकी प्रतिक्रिया ही आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है।

    Hero Image
    क‍िसी के इंसल्‍ट करने पर ऐसे दें जवाब। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हम सभी के साथ कोई न काेई ऐसा जरूर होता है ज‍िनके साथ हम कोई भी बातें कर सकते हैं। क‍िसी भी तरह का मजाक कर सकते हैं। एक दूसरे की टांग भी खींच लेते हैं। ये हमारे बीच का कनेक्‍शन ही होता है जो हम ये सब एक दूसरे के साथ कर पाते हैं। लेक‍िन ये हर बार हंसी मजाक की तरह ही नहीं रहता। कल जो बातें आपकाे हंसा रहीं थीं आज वही बातें आपको ताना, बेइज्‍जती भी लग सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आपने स‍िचुएशन को सही तरीके से डील (Tips For Managing Insults) नहीं क‍िया गया तो कई बार बात ब‍िगड़ भी जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं क‍ि अगर सामने वाला आपकी बेइज्‍जती (How To Respond Politely To Insults) करे या ताने मारे तो आप उसे कैसे डील करें। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    खुद को शांत रखें

    अगर आपको कोई ताने मार रहा है या कुछ व्‍यक्‍त‍िगत रूप से कमेंट कर रहा है तो आपको उस जगह पर खुद को शांत रखना चाह‍िए। आपको जवाब देने की जल्‍दीबाजी करने से बचना चाह‍िए। आप उसकी बात को पूरी तरह से समझें क‍ि वो क्‍या और क्‍यों कह रहा है। सही समय आने पर आप उस बात का शालीनता से जवाब दें।

    बातों को इग्‍नोर करना सीखें

    कई बार जब आपकी कोई बुराई करे और ताना मारे। दूसरों के सामने आपको नीचा द‍िखाए तो आपको हर बार जवाब देने की जरूरत नहीं है। कई बार शांत रहने से भी स‍िचुएशन अच्‍छी हो सकती है। जवाब देने से आपका भी मूड खराब होगा। सामने वाले को आप कुछ प्रूफ नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बातों को इग्‍नोर करना ही बेहतर है।

    यह भी पढ़ें: Mumma's Boy को बनाना चाहती हैं प्यार में दीवाना, तो इन तरीकों से बनाएं सास के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग

    प्‍यारी सी मुस्कान के साथ जवाब दें

    अगर आपको कोई ताने मारे तो आपको गुस्‍से में जवाब देने से बचना चाह‍िए। इसके बजाय आप प्‍यारी सी मुस्‍कान के साथ जवाब दें। इससे माहौल भी उतना खराब नहीं होगा।

    शब्‍दों का चयन ठीक से करें

    अगर आपको कोई नीचा द‍िखाने की कोश‍िश कर रहा है तो आप खुद को पहले शांत रखें। सही शब्‍दों का चयन करने के बाद ही आप कोई प्रत‍िक्र‍िया दें। इससे आप प्रभावी ढंग से अपनी बात को रख पाएंगे।

    अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें

    अगर कोई आपकी बेइज्‍जती कर रहा है या आपको समझ नहीं रहा है तो इसमें आपकी नहीं बल्कि सामने वाले की गलती है। आपको अपने आत्‍मव‍िश्‍वास को बनाए रखना चाह‍िए। आगे भी बढ़ते रहना चाह‍िए। याद रखें क‍ि दुन‍िया में सब आपको ग‍िराने के ल‍िए ही आगे आएंगे। इसलि‍ए जरूरी है आप उनकी बातों को नजरअंदाज कर अपने लक्ष्‍य की ओर आगे बढ़ते रहें।

    यह भी पढ़ें: बच्‍चों में कूट-कूटकर संस्‍कार भर देंगे माता-प‍िता के ये शब्‍द, हर ओर हाेगी प्रशंसा