Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship Advice: बिजी कपल्स इन तरीकों से बरकरार रखें एक-दूसरे के लिए अपना प्यार

    Updated: Tue, 14 May 2024 04:30 PM (IST)

    अगर आप दोनों वर्किंग हैं और एक-दूसरे के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं तो ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता। एक वक्त बाद रिलेशनशिप में दरार आने लगती है और ये अलगाव की भी वजह बन सकती है। ऐसे में यहां दिए गए टिप्स की मदद से आप रिलेशनशिप में खो रहे प्यार और विश्वास को जगा सकते हैं।

    Hero Image
    बिजी कपल्स इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं आपसी प्यार

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादीशुदा रिश्ता कई तरह के पड़ावों से गुजरता है। इसे शांति और समझदारी से न हैंडल किया जाए, तो ये अलगाव की वजह बन सकता है। आजकल के यंगस्टर्स को रिलेशनशिप में एडजस्टमेंट, अंडरस्टैंडिंग जैसी चीजें समझ नहीं आती, न समझ आया तो रिश्ते को रफा-दफा करने की सोचने लगते हैं, जो सही नहीं है। अगर आप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग हैं, तो ऐसे में शादी में लोचे होने वाजिब है, क्योंकि ऑफिस में काम का प्रेशर और घर जाओ तो अलग तरह की परेशानियों। ऐसे में आप दोनों कैसे अपने रिश्ते को स्मूद रख सकते हैं जान लें उसके कुछ टिप्स। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ में करें एक्टिविटी

    अगर आप दोनों हर वक्त ही बिजी रहते हैं और कैसे एक दूसरे के लिए वक्त निकालें ये समझ नहीं आ रहा, तो इसकी शुरुआत साथ डिनर से करें। डिनर के बाद साथ वॉक पर निकलें। सुबह साथ में वर्कआउट करें। इस तरह की एक्टिविटीज आपसी प्यार और अंडरस्टैंडिंग को बढ़ाने का काम करती है। 

    छोटे-छोटे पलों को बनाएं खास

    पार्टनर का अटेंशन पाने के लिए थोड़ी कोशिश करनी होगी। अगर उन्हें खाने का शौक है, तो कोई मनपसंद डिश बनाएं, अगर मूवीज का शौक है, तो साथ में मूवी का प्लान बनाएं। बागवानी का शौक है, तो उसमें उनका हाथ बटाएं। देखने में मामूली लगने वाली ये चीजें पार्टनर को चुटकियों में कर सकती हैं इंप्रेस।

    डेट नाइट करें प्लान

    अगर आप दोनों बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं, तो वीक ऑफ वाले दिन घर में सोने या टीवी देकर टाइम पास करने की जगह एक-दूसरे के लिए वक्त निकालें। डेट नाइट प्लान करें। अगर बाहर जाने का दिल नहीं, तो घर में भी इसकी अरेंजमेंट कर सकते हैं। ऐसे पल मूड को लाइट करते हैं। आप दोनों को करीब लाते हैं और रिश्ते में प्यार भरने का काम करते हैं। हफ्ते में नहीं तो महीने में एक दिन तो पार्टनर के साथ डेट पर जाया ही जा सकता है। 

    ये भी पढ़ेंः- Dating Tips: संकेत जो बताते हैं आपका पाटर्नर करता है आपसे बेइंतहा प्यार

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner