Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dating Tips: संकेत जो बताते हैं आपका पाटर्नर करता है आपसे बेइंतहा प्यार

    Updated: Sun, 12 May 2024 02:05 PM (IST)

    डेटिंग (Dating) के दौरान हम कई तरह के लोगों से टकराते हैं जो कभी पल्ले ही नहीं पड़ते तो कुछ-कुछ लोग बहुत ही अजीब होते हैं। अगर आप भी डेटिंग पीरियड में हैं और उसे रिलेशनशिप में बदलने की सोच रही हैं तो इन संकेतों से पहचान कर सकती हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपके लिए सही है या नहीं।

    Hero Image
    रिलेशनशिप में गुड लुक्स और पैसों से कहीं ज्यादा मायने रखती हैं पुरुषों की ये सारी चीजें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dating Tips: डेटिंग, रिलेशनशिप को लेकर महिलाओं से लेकर पुरुषों तक के अलग-अलग पैमाने हैं। किसी के लिए गुड लुक्स बहुत मायने रखता है, तो किसी के लिए सामने वाले की फाइनेंशियल कंडीशन, कोई रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पार्टनर का वक्त चाहता है, तो किसी को बस अपने ऊपर से सिंगल का टैग हटाना होता है। ऐसी इच्छाएं कई बार आपको सही पार्टनर चुनने में कनफ्यूजन कर सकती हैं। सही व्यक्ति का साथ जिंदगी को खुशनुमा बना सकता है। अगर आप जिसे डेट कर रही हैं/रहे हैं, उसमें हैं ये सारी खूबियां, तो इसका मतलब आपको मिल गया है परफेक्ट पार्टनर।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. आपकी हर अच्छाई-बुराई है स्वीकार

    अगर कोई पुरुष आपसे बेइंतहा प्यार करता है, तो वो आपको हर रूप में स्वीकार करता है। आपको बदलने की कोशिश नहीं करता। Unconditional लव का मतलब ही है जहां किसी तरह की कोई कंडीशन न हो, बस प्यार की जगह हो, तो अगर आपके पुरुष में भी ये क्वॉलिटी, तो ये एक ग्रीन सिग्नल है रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए।

    2. हर सिचुएशन में आपके साथ

    Unconditional लव का मतलब सिर्फ अच्छे वक्त में साथ खड़ा होना नहीं होता, बल्कि ऐसे लोग आपके बुरे वक्त में साथ खड़े रहते हैं। आपको जज नहीं करते, उल्टा आपका मनोबल बढ़ाते हैं और आपको फुल सपोर्ट करते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- Sleep divorce: क्या है स्लीप डिवोर्स का ट्रेंड? जिसमें लोग पार्टनर से ज्यादा सुकून भरी नींद को दे रहे हैं तवज्जो

    3. आपको सुनते हैं

    किसी भी रिलेशनशिप को स्मूदली आगे बढ़ाने के लिए प्रॉपर कम्युनिकेशन होना बहुत ही जरूरी है। अगर कोई आपसे बेपनाह मोहब्बत करता है, तो उसके लिए आपके विचारों और ओपिनियन बहुत मायने रखते हैं। लाइफ के जरूरी फैसले वो बिना आपसे डिस्कस किए नहीं करते। 

    4. आपको करते हैं फुल सपोर्ट

    Unconditional लव करने वाले लोगों के लिए पार्टनर के सपने भी बहुत मायने रखते हैं। वो महज दिखावा नहीं करते कि उन्हें आपके सपनों की परवाह है, बल्कि उसे पूरा करने में सपोर्ट भी करते हैं। 

    5. आपका सम्मान करते हैं

    आपको प्यार करने के साथ-साथ आपका सम्मान भी करते हैं। ये रिस्पेक्ट आप उनके जेस्चर में भी देखने को मिलता है।

    अगर आपके पार्टनर में भी हैं ये सारी खूबियां, जो उसे लाइफ से जाने न दें। 

    ये भी पढ़ेंः- इतना भी मुश्किल नहीं है Rejection को डील करना, रिलेशनशिप हो या नौकरी हर जगह काम आएंगे ये टिप्स

    Pic credit- freepik