सुहागरात के अगले दिन 'नई बहू' से भूलकर भी न पूछें 5 सवाल, पहले ही दिन बिगड़ जाएगा ससुराल का माहौल
सुहागरात (Suhagraat) के अगले दिन अपनी पहली रसोई के मौके पर नई बहू (New Daughter-In-Law) थोड़ी नर्वस होती है। इस दौरान उसे नए लोगों से मिलना-जुलना (Post-Wedding Tips) होता है जो कई बार कुछ ऐसे सवाल पूछ बैठते हैं जिनका जवाब देना उसे मुश्किल में डाल देता है। आइए जानें ऐसे 5 सवालों (New Bride Questions) के बारे में जो नई बहू को असहज कर देते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Post-Wedding Tips: शादी एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है, जहां दो लोग एक साथ मिलकर अपना घर बसाते हैं। शादी के बाद, नई बहू को नए घर और परिवार के साथ ढलने में थोड़ा समय लगता है। इस दौरान कुछ सवाल पूछने से वह असहज महसूस कर सकती है और घर का माहौल भी खराब हो सकता है। इसलिए, हमें कुछ ऐसे सवालों से बचना चाहिए जो नई बहू को असहज महसूस कराएं। इस इस आर्टिकल में ऐसे 5 सवालों (What Not To Say To A New Bride) के बारे में जानते हैं जिन्हें नई दुल्हन से सुहागरात (Suhagraat) के अगले दिन भूलकर भी नहीं पूछना चाहिए।

कौन-से सवाल नहीं पूछने चाहिए?
सुहागरात के अगले दिन नई बहू से कुछ सवाल पूछने से बचना चाहिए। ये सवाल न सिर्फ बहू को असहज कर सकते हैं, बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच भी तनाव पैदा कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में।
1) घर संभालने में कितना समय लगेगा?
शादी के बाद सबसे आम सवाल है- 'घर कैसे और कब से संभाल पाओगी?' यह सवाल किसी भी दुल्हन को परेशान कर सकता है। रिश्तेदारों के इस तरह के सवालों से दुल्हन अक्सर असहज महसूस करती है। यह सवाल न सिर्फ नई बहू पर दबाव डालता है, बल्कि इस बात पर भी सवाल उठाता है कि क्या एक नई बहू को तुरंत घर संभालने की जिम्मेदारी सौंप देना सही है? अगर आप ससुराल में उसके लिए एक अच्छा माहौल बनना चाहते हैं, तो पहले ही दिन इस तरह के सवाल करने से बचें।
2) गुड न्यूज कब सुनाओगी?
शादी के बाद, कई लोगों की ख्वाहिश होती है कि नई दुल्हन जल्द से जल्द मां बने। भले ही वह अभी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हो, करियर बनाना चाहती हो या बस अपने नए घर में पहले घुलना-मिलना चाहती हो, लेकिन उसे लगातार बच्चे पैदा करने का दबाव दिया जाता है। यह दबाव कई बार बहू के लिए बहुत स्ट्रेसफुल हो सकता है और इससे पारिवारिक रिश्तों में भी खटास आ सकती है। इसलिए भूलकर भी सुहागरात के अगले दिन इस 'गुड न्यूज' से जुड़ा सवाल न करें।
यह भी पढ़ें- शादी के बाद पहली रात को क्यों कहा जाता है 'सुहागरात'? बेहद दिलचस्प है कहानी
3) कैसी रही सुहागरात?
लोगों की जिज्ञासा की कोई सीमा नहीं होती। खासकर, सुहागरात से जुड़ी चीजों पर भी लोग निजी बातें पूछने में भी नहीं हिचकिचाते। अक्सर ये सवाल लड़की की सहेलियों या लड़के की बहनों की ओर से पूछे जाते हैं। जैसे, 'तुम दोनों ने हनीमून कहां मनाया?' या 'सुहागरात कैसी रही... इत्यादि। ऐसे सवालों का जवाब देना किसी भी नई दुल्हन के लिए कितना अजीब हो सकता है, जरा सोचकर देखिएगा।
4) कुकिंग से जुड़े सवाल पूछना
पहली रसोई का दिन हर दुल्हन के लिए खास होता है। ऐसे में, कई लोग उतावलेपन में पूछ बैठते हैं कि खाने में सबसे बढ़िया क्या बना लेती हो या फलां-फलां डिश को बनाने में तुम्हें कितनी देर लगती है... इत्यादि। सुहागरात के अगले दिन पूछे जाने वाले ऐसे सवाल एक तरह से उसकी कुशलता पर उंगली उठाने का काम करते हैं। भले ही वो कितनी भी अच्छी रसोइया क्यों न हो, इस पल वो थोड़ी घबरा ही जाती है।
5) पैतृक संपत्ति या दहेज के बारे में पूछताछ
पैतृक संपत्ति या दहेज के बारे में पूछना न सिर्फ बेहद खराब लगता है बल्कि कानूनन भी यह गलत है। यह नई बहू को आर्थिक रूप से कमतर समझने का संकेत देता है। हर व्यक्ति की अपनी सेविंग्स और खर्चे होते हैं और उसके बारे में किसी को कुछ कहने का अधिकार नहीं है। इसलिए आप सावधान रहें कि घर आए कोई भी मेहमान नई बहू से इस तरह के सवाल न करें।
क्यों नहीं पूछने चाहिए ऐसे सवाल?
- ये सवाल नई बहू को असहज और शर्मिंदा महसूस करा सकते हैं।
- इन सवालों को पूछने पर नई बहू पर गैर जरूरी दबाव पड़ सकता है।
- ऐसे सवाल परिवार के सदस्यों के बीच तनाव पैदा कर सकते हैं।
- ये सवाल नई बहू और परिवार के सदस्यों के बीच रिश्तों को खराब कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
- नई बहू को परिवार के साथ घुलने-मिलने के लिए समय दें।
- घर में एक सकारात्मक वातावरण बनाएं ताकि नई बहू सहज महसूस करे।
- नई बहू के साथ खुलकर बात करें और उसे प्यार और सपोर्ट दें।
- नई बहू की भावनाओं का सम्मान करें और उसे किसी भी तरह से जज न करें।
यह भी पढ़ें- कभी सोचा है शादी की पहली रात क्यों पिया जाता है हल्दी-केसर वाला दूध? बेहद खास है इस रस्म के पीछे की वजह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।