Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Late 30s में शादी का बना रही हैं प्लान, तो पार्टनर चुनते वक्त भूलकर भी न करें 5 गलतियां

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 03:48 PM (IST)

    लेट 30s में शादी का फैसला एक बड़ा स्टेप होता है लेकिन यह जल्दबाजी में या दबाव में नहीं लिया जाना चाहिए। सही पार्टनर चुनने के लिए सिर्फ उम्र या समाज की सोच नहीं बल्कि आपकी खुशी कंफर्ट और भविष्य की प्लानिंग मायने रखती है। आइए यहां आपको ऐसी 5 गलतियों (Late 30s Marriage Guide) के बारे में बताते हैं जिनसे बचकर आप एक समझदारी भरा फैसला ले सकते हैं।

    Hero Image
    Late 30s Marriage Guide: लेट 30s में पार्टनर चुनते वक्त इन 5 गलतियों से बचें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Late 30s Marriage Guide: शादी जिंदगी का एक बड़ा फैसला होता है, खासकर जब आप अपने लेट 30s में होती हैं। इस उम्र तक आते-आते करियर, लाइफस्टाइल और सोचने का तरीका काफी बदल जाता है। ऐसे में, सही लाइफ पार्टनर चुनना पहले से ज्यादा अहम हो जाता है। अगर आप जल्दबाजी या गलत फैसले लेती हैं, तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है। इसलिए, शादी से पहले इन 5 गलतियों (Late 30s Marriage Advice) से बचना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) सिर्फ उम्र का दबाव महसूस करके शादी करना

    लेट 30s में कई लोग कहते हैं कि "अब तो शादी कर लो, उम्र निकल रही है।" लेकिन सिर्फ उम्र के दबाव में आकर शादी करना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। शादी किसी समय सीमा में बंधी चीज नहीं है। सही इंसान से सही समय पर शादी करना ज्यादा जरूरी है, न कि सिर्फ उम्र देखकर।

    क्या करें?

    • शादी का फैसला खुद की खुशी और कंफर्ट के हिसाब से लें।
    • किसी भी सामाजिक दबाव में न आएं।

    2) सिर्फ बाहरी दिखावे पर फोकस करना

    अगर आप सिर्फ किसी की अच्छी जॉब, स्टेटस, लुक्स या सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर शादी का फैसला ले रही हैं, तो यह भविष्य में परेशानी ला सकता है। रिश्ता सिर्फ दिखावे से नहीं, बल्कि आपसी समझ और इमोशनल कनेक्शन से चलता है।

    क्या करें?

    • पार्टनर की सोच, व्यवहार और जीवन के प्रति नजरिए को भी परखें।
    • उनकी फैमिली वैल्यूज और पर्सनालिटी को अच्छे से समझें।

    यह भी पढ़ें- आप एक-दूसरे के लिए बने हैं या नहीं? इमोशनल इंटीमेसी के 5 संकेतों से करें पता

    3) कम्युनिकेशन को नजरअंदाज करना

    कई बार हम यह मान लेते हैं कि शादी के बाद चीजें अपने आप सही हो जाएंगी। लेकिन अगर शादी से पहले ही आप अपने पार्टनर से खुलकर बातचीत नहीं कर पा रही हैं, तो भविष्य में यह बड़ी दिक्कत बन सकती है।

    क्या करें?

    • शादी से पहले खुलकर अपने विचार, उम्मीदें और भविष्य की प्लानिंग पर बात करें।
    • अगर कोई कन्फ्यूजन है तो पहले ही क्लियर कर लें।

    4) समानता को इग्नोर करना

    केवल प्यार या आकर्षण के आधार पर शादी करना काफी नहीं होता। अगर आपके और आपके पार्टनर के विचार, जीवनशैली और प्राथमिकताएं नहीं मिलतीं, तो आगे चलकर रिश्ते में दिक्कत हो सकती है।

    क्या करें?

    • शादी से पहले यह देखें कि आपकी सोच और लाइफस्टाइल मैच करती है या नहीं।
    • इमोशनल और इंटेलेक्चुअल कनेक्शन भी जरूरी है।

    5) रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज करना

    कई बार लोग शादी के डर से पार्टनर की कुछ गलत आदतों को इग्नोर कर देते हैं, यह सोचकर कि बाद में सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता। अगर किसी व्यक्ति के व्यवहार में लगातार कोई परेशानी दिख रही है, तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए।

    क्या करें?

    • अगर आपको उनके व्यवहार में कोई रेड फ्लैग्स दिखते हैं, तो उन्हें हल्के में न लें।
    • जरूरत पड़े तो शादी का फैसला टालने या दोबारा सोचने से न डरें।

    यह भी पढ़ें- किस तरह शादी के मायने बदल रहे हैं Millennials? पढ़ें बदलते वक्त के साथ क्यों है यह जरूरी?