Joint Family में रहने वालों को हर हाल में आती हैं ये 5 परेशानियां, इस बात से होती है शुरूआत
ज्वाइंट फैमिली में रहने वालों को आए दिन अपने घर में लड़ाईयों का सामना करना पड़ता है। दिक्कत यह है कि अगर पत्नी का पक्ष लेते हैं तो परिजन नाराज हो जाते हैं। अगर अपने माता पिता की तरफदारी करते हैं तो पत्नी को नाराजगी हो जाती है। ऐसे में यह जरूरी है कि एक स्पेस बनाकर रखा जाए और इन परेशानियों को समय पर दूर किया जाए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जॉइंट फैमिली में रहने के लोग कई फायदे बताते हैं लेकिन इसके नुकसान फायदों से कहीं ज्यादा हैं। यही कारण है कि ज्वाइंट फैमिली सिस्टम को लोग अब नकार भी रहे हैं और फिर दूसरी अहम वजह यह भी है कि अब नौकरी के कारण लोगों को बाहर रहना पड़ता है तो वह अपनी पत्नी के साथ उसी शहर में रहना पसंद करते हैं। हालांकि जॉइंट फैमिली में रहने के आज हम आपको नुकसान बताएंगे।
नहीं रहती कोई प्राइवेसी
मतभेद की शुरुआत प्राइवेसी से होती है ज्वाइंट फैमिली में रहने वालों को अक्सर व्यक्तिगत स्थान की कमी का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें अपने निजी जीवन को बनाए रखने में मुश्किल हो सकती है।
जॉइंट फैमिली में हर किसी की राय और सोच का सम्मान करना पड़ता है। अगर जॉइंट फैमिली में पार्टनर बैठकर फुर्सत में बात भी करना चाहें तो नहीं कर पाते। ऐसे में उनके जीवन के अहम हिस्से की प्राइवेसी लोगों के भेंट चढ़ जाती है।
फाइनेंशियल दबाव से जूझते हैं लड़के
जॉइंट फैमिली में सबसे ज्यादा टेंशन खर्चों की होती है। त्योहार का मौका हो या फिर किसी शादी का अगर कमाने वाला सिर्फ एक ही है तो उसपर सभी सदस्यों के खर्चें पूरे करने का दबाव आ जाता है। ऐसे में फिर पति पत्नी में और लड़ाई बढ़ जाती हैं। पत्नियों को लगता है कि उनके बच्चों और उनके खर्चों में कमी की जा रही है।
बाहर आने जाने की समस्या
सबसे बड़ी समस्या बाहर घूमने की होती है। अगर कभी प्राइवेसी के तौर पर बाहर कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो सभी का ख्याल रखना पड़ता है। अगर अकेले बाहर चले जाते हैं तो घर के अन्य लोगों को काफी शिकायतें हो जाती हैं। ऐसे में घमूने फिरने को लेकर भी काफी मसले रहते हैं।
संवाद की समस्या सबसे बड़ी
जॉइंट फैमिली में रहने वालों को अक्सर संचार की समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के साथ संवाद करने में मुश्किल हो सकती है। वहीं जॉइंट फैमिली में रहने वालों को अक्सर निजता की कमी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने निजी जीवन को साझा करना पड़ता है।
आए दिन होते हैं मतभेद
जॉइंट फैमिली में रहने वालों को अक्सर मतभेद का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने विचारों और राय को साझा करना पड़ता है। इसलिए हर बार इस तरह की समस्या हो ही जाती है। बता दें कि आए दिन घरों में लड़ाईयां होती रहती हैं।
इन परेशानियों से बचने के लिए, जॉइंट फैमिली में रहने वालों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ संवाद करने और अपने मतभेदों को हल करने के लिए काम करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।