Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 5 संकेत बताते हैं क‍ि बुरी संगत में पड़ गया है आपका बच्चा, समय रहते पहचानना है जरूरी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:53 AM (IST)

    माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छा इंसान बने पर गलत संगत में पड़ने से उसमें बदलाव आ सकता है। पढ़ाई में मन न लगना बार-बार झूठ बोलना गलत संगत में पड़ने की ओर इशारा करते हैं। पेरेंट्स को समय रहते इन संकेतों को पहचानना चाहिए और बच्चों को समझाना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रहे।

    Hero Image
    क्‍या आपका बच्‍चा भी द‍ि‍नभर फोन चलाता है (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क‍, नई द‍िल्‍ली। सभी माता-प‍िता चाहते हैं क‍ि उनका बच्‍चा एक अच्‍छा इंसान बने। वो कभी भी गलत रास्‍ते पर न जाए। अपने से बड़ों का सम्‍मान करे। लेक‍िन कई बार ऐसा होता है क‍ि वो गलत संगत में पड़ जाते हैं और पेरेंट्स को इसकी भनक तक नहीं लगती है। स्कूल, ट्यूशन, पार्क या सोशल मीडिया पर बच्‍चे कई तरह के लोगों के संपर्क में आते ह‍ैं। ऐसे में अगर वो किसी गलत दोस्त या ग्रुप के संपर्क में आ जाते हैं तो उनका रवैया एकदम से बदल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो बात-बात पर गुस्‍सा होने लगते हैं। कई बार तो वो गुमसुम हो जाते हैं। आपको बता दें क‍ि अगर आपका बच्चा अचानक से चुपचाप रहने लगे, गुस्सैल हो जाए, पढ़ाई पर ध्यान न दे। तो ये उनके गलत संगत में होने का संकेत हो सकता है। कई बार बच्चे कम उम्र में ही नशा, झूठ बोलना, चोरी या मारपीट जैसी आदतें अपना लेते हैं। इससे उनका फ्यूचर तक बर्बाद हो जाता है। इसल‍िए जरूरी है क‍ि पेरेंट्स समय रहते इन संकेतों को पहचानें।

    उन्‍हें समझाएं क‍ि ये उनके ल‍िए गलत हो सकता है। आज का हमारा लेख इसी वि‍षय पर है। हम आपको बताएंके क‍ि वो कौन-कौन से संकेत होते हैं ज‍िससे आप आसानी से पता लगा सकते ह‍ैं क‍ि आपका बच्‍चा गलत संगत में पड़ चुका है। आइए उन संकेतों के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    पढ़ाई में मन न लगना

    अगर आपका बच्‍चा पढ़ाई से दूर भाग रहा है और उसका मन स्‍कूल जाने का भी नहीं करता है तो यहां आपको उस पर ध्‍यान देने की जरूरत है। ऐसा तभी होता है जब आपका बच्चा किसी गलत संगत में फंस चुका हो।

    बार-बार झूठ बोलना

    बच्‍चों के बार-बार झूठ बोलने की आदत, इस ओर इशारा करती है क‍ि आपका बच्‍चा गलत रास्‍ते पर जा रहा है। वो छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना शुरु कर देते हैं जैसे घर आने में क्‍यों देरी हुई या फ‍िर क‍िसी काम को न करने का झूठ।

    हमेशा गलत बातें करना

    आपको बता दें क‍ि अगर आपका बच्‍चा हर समय न‍िगेट‍िव बातें करता है तो इससे उसका सेल्‍फ कॉन्‍फ‍िडेंस खत्‍म हाे जाता है। वो कभी भी क‍िसी से भह लड़ाई झगड़ा करने लगता है। ये संकेत भी उनके गलत संगत में फंसने की ओर इशारा करते हैं।

    यह भी पढ़ें: अगर एक ही स्कूल में पढ़ने जाते हैं बच्चे, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें पेरेंट्स

    दोस्‍तों की बातों को सही मानना

    आपका बच्‍चा अगर आपकी एक नहीं सुनता है, वो हमेशा दोस्‍तों की बात को ही सही मानता है तो आपको उस पर ध्‍यान देने की ज्‍यादा जरूरत है। अगर आपने लापरवाही की तो आगे चलकर आपका बच्‍चा आपके हाथ से न‍िकल जाएगा। वो गलत रास्‍ते पर भी जा सकता है।

    छ‍िपकर फोन चलाना

    बच्‍चों के बुरी संगत में पड़ने का कारण मोबाइल फोन होता है। अगर आपका बच्‍चा आपसे छ‍िपकर फोन का इस्‍तेमाल कर रहा है तो ये भी एक तरह का संकेत ही है क‍ि वो गलत रास्‍ते पर है।

    यह भी पढ़ें: द‍िल टूटने के बाद रो-राेकर बीत रही हैं रातें? ताे जरूर करें ये 4 काम, मूव ऑन करना होगा आसान