इन 3 केस में बच्चों का कभी न दें साथ, शिकायत मिलने पर तुरंत लें एक्शन- नहीं तो आगे चलकर होगी दिक्कत
अगर कोई यह शिकायत लेकर आए कि आपका बच्चा गलत संगत में पड़ गया है। यह गलत संगत में पड़कर नशा करने लगा है। तो आपको ऐसे हालात में अपने बच्चे का समर्थन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। बच्चे का समर्थन ऐसे वक्त में करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है। क्योंकि बच्चे का समर्थन करने से आप उसकी गलत आदतों में उसका साथ देने लगते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Parenting Tips हर मां बाप को अपने बच्चे प्यारे होते हैं। मां बाप कई बार बच्चों के गलत होने पर उन्हें डांटते भी नहीं है। ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि अगर बच्चों के साथ कुछ गलतियां हो जाएं तो क्या मां बाप को उन्हें डांटना चाहिए या नहीं।
क्योंकि कई बार बच्चों की गलतियां होने पर अगर उन्हें नहीं डांटा जाए तो भविष्य में यह परिणाम और भी दुखद हो सकते हैं। इसलिए बच्चों की कुछ गलतियों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसा करके बच्चों को आप बिगड़ने का मौका दे देते हैं।
1- जब बच्चे झूठ बोलें
अगर आपके पास कोई यह शिकायत लेकर आए कि आपका बच्चा स्कूल या कॉलेज में झूठ बोलता है। तो ऐसी सिचुएशन में बच्चों का कभी साथ नहीं देना चाहिए।
जब बच्चों की इस तरह की शिकायतें आपको सुनने को मिलें तो आपको बच्चों को तुरंत डांटना चाहिए। अगर बच्चा आपकी डांट से भी नसीहत नहीं लेता है तो उसे मारना चाहिए। लेकिन बच्चे की झूठ बोलने की आदत को छुड़वाने का प्रयास करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : सुबह उठते ही पी लीजिए इस फल के पत्ते का जूस, इन 4 बीमारियों से शरीर रहेगा दूर
2- जब बच्चा बड़ों के साथ बदतमीजी करे
अगर आपका बच्चा अपने से उम्र के बड़ों के साथ गलत तरह से पेश आए और उनके साथ बदतमीजी करे तो ऐसे मामले में आपको बच्चे का साथ कभी नहीं देना चाहिए।
आपको तुरंत बच्चे को डांटते हुए उसे बताना चाहिए कि बड़ों की इज्जत करना कितना जरूरी है। क्योंकि बच्चों के साथ आप अगर मिलकर उनकी आदतों को इग्नोर कर देंगे तो आने वाले समय में बच्चे आपके लिए दिक्कत पैदा कर देंगे।
3- जब बच्चा नशा करने लगे
अगर कोई यह शिकायत लेकर आए कि आपका बच्चा गलत संगत में पड़ गया है। यह गलत संगत में पड़कर नशा करने लगा है। तो आपको ऐसे हालात में अपने बच्चे का समर्थन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। बच्चे का समर्थन ऐसे वक्त में करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है। क्योंकि बच्चे का समर्थन करने से आप उसकी गलत आदतों में उसका साथ देने लगते हैं। इसलिए कोशिश करें कि ऐसे समय में बच्चों का बिल्कुल भी समर्थन न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।