Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह उठते ही पी लीजिए इस फल के पत्ते का जूस, इन 4 बीमारियों से शरीर रहेगा दूर

    पपीता ही नहीं बल्कि पपीते के पत्ते का जूस भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। पपीते के पत्तों का जूस डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। पपीते के पत्ते का जूस ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार है। इस जूस में मौजूद तत्व इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं जिससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी आसानी रहती है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 16 Mar 2025 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    पपीते के पत्ते का जूस शुगर को भी कंट्रोल करता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पपीता खाने के बहुत फायदे हैं। पपीता कब्ज के लिए भी बेहतर माना जाता है। इसके साथ ही पपीता आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। रोजाना पपीता खाने वाले लोगों का इम्यून सिस्टम काफी मजबूत रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे लोग वायरल बुखार से भी काफी दूर रहते हैं। लेकिन आज हम आपको पपीते के साथ इसके पत्ते के भी फायदे बताने जा रहे हैं। पपीते के पत्ते आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। पपीते के पत्ते का जूस पीने से आपका शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है। इसलिए इसके पत्ते के जूस के फायदे आपको पता होने चाहिए। 

    यह भी पढ़ें : बढ़ते पेट से हो रहे हैं परेशान, आज से ही शुरू कर दीजिए ये 4 काम- पेट की चर्बी होगी छूमंतर

    डायबिटीज को करता है कंट्रोल

    पपीते के पत्तों का जूस डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। पपीते के पत्ते का जूस ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी मददगार है। इस जूस में मौजूद तत्व इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं, जिससे डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी आसानी रहती है। 

    पेट होता है साफ

    पपीते के पत्ते का जूस पीने से आपका पेट साफ रहेगा। पपीते के पत्तों में मौजूद तत्व पेट को साफ करने में काफी लाभकारी है। पेट साफ होने से आप कब्ज, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं से दूर रहते हैं। हफ्ते में एक बार अगर आप इस जूस को पी लें तो आपको काफी राहत मिलेगी।

    प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाना

    पपीते के पत्ते का जूस प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में मदद करता है, जो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों में उपयोगी होता है। कई लोग जो डेंगू और मलेरिया की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए पपीते के पत्ते का जूस काफी उपयोगी है। यह जूस उनकी कम हुई प्लेटलेट्स को बढ़ाने में काफी मदद करता है। 

    इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना

    पपीते के पत्ते का जूस इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है। अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है तो आप पपीते का जूस पीना शुरू कर दें। यह जूस आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में काफी मदद करता है। 

    यह भी पढ़ें : दूध वाली चाय की जगह पीना शुरू कर दीजिए Honey Tea, इतनी तेजी से होगा Weight Loss- खुद नहीं होगा यकीन