Partner की इन 4 आदतों को कभी न करें नजरअंदाज, कर दी देर तो बस फिर मिलेगा पछतावा
आपाका लाइफ पार्टनर ही आपका बेस्ट दोस्त होता है। आप उसकी कुछ गलत बातों को भी बर्दाश्त उसके प्रेम में कर लेते हैं। लेकिन हमेशा हर बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसा करना आप दोनों के लिए ही खतरनाक हो सकता है। खासकर आपके रिश्ते के लिए भी काफी खतरनाक हो सकता है। इसलिए इससे बचना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship tips रिश्तों में छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज किया जा सकता है। रिश्तों को चलाने के लिए यह बहुत जरूरी भी है और बहुत अहम इसलिए भी है कि आप हर बात को अगर नजरअंदाज नहीं करेंगे तो यह आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। रि
श्ते में कुछ बातों को इसलिए भी नजरअंदाज किया जाता है ताकि आप अपने (Relationship Status) रिश्ते को ठीक से निभा सकें। लेकिन एक बात और अहम है कि आप हमेशा अपने जमीर से समझौता नहीं कर सकते। अगर आपको अपने पार्टनर में कुछ ऐसी बातें दिख रही हैं जिन्हें आप नजरअंदाज नहीं कर सकते तो बिल्कुल मत करिए। नहीं तो बात और रिश्ते दोनों ही बिगड़ जाएंगे।
1- किसी दूसरे के साथ अफेयर
यह सबसे डरावनी बात होती है जब आपको अपने पार्टनर के बारे में पता चलती है। आपका पार्टनर किसी और के रिश्ते (extramarital affair) में है और आप यह जान गए हैं तो तुरंत इसपर बात करें। अगर आपने इसको नजरअंदाज किया तो इसका प्रभाव कल आपके घर और आपके परिवार पर ही पड़ना है। इसलिए इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें।
2- शराब की गंदी लत
अगर आपका पार्टनर घर में रहते हुए आपके सामने (Alcohol Addiction) ड्रिंक नहीं करता है और बाहर कभी किसी मौके पर या दोस्तों के साथ पार्टी के नाम पर शराब पी रहा है। जबकि आपको यह बता रखा है कि वह शराब नहीं पीता तो यह बहुत गंभीर बात है। इसमें दोनों का ही नुकसान है। इसलिए जब भी इस बारे में कुछ पता चले तो पार्टनर से जरूर बात करें और इस लत को छुड़वाएं।
3- रुपये का कर्ज
अगर आपको पता चल जाए कि आपके पार्टनर ने आपसे छिपाकर कर्ज लिया हुआ है तो इस बात को अपने तक न रखें। इसे पार्टनर के साथ साझा करें और अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों को भी बताएं। कई बार होता क्या है कि आप तो तनाव मुक्त रहते हो लेकिन कर्ज लेने वाला डिप्रेशन में चला जाता है।
फिर एक दिन ऐसा आता है कि वह कर्ज से छुटकारा पाने के लिए ऐसे आत्मघाती रास्तों को चुन लेता है। जिससे पूरा घर बाद में तनाव में आ जाता है। इसलिए इन बातों को कभी भी अपने तक पहुंचने पर छिपाकर न रखें। इनपर बात करके इनका सॉल्यूशन जरूर निकालें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।