Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना चिकन खाए भी आपको हो सकता है Bird Flu, अगर बचना है तो आज से ही छोड़ दें ये काम

    बर्ड फ्लू संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से फैल सकता है। संक्रमित पक्षी अपने मल-मूत्र थूक और अन्य शरीरिक तरल पदार्थों में वायरस को छोड़ सकते हैं। वहीं बर्ड फ्लू ( Bird Flu Infection) वायुजनित संचरण के माध्यम से भी फैल सकता है। जब संक्रमित पक्षी खांसते या छींकते हैं तो वे वायरस को वायु में छोड़ सकते हैं।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 23 Jan 2025 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    बर्ड फ्लू कई बार जानलेवा तक हो सकता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bird Flu Symptoms बर्ड फ्लू एक वायरल बीमारी है जो पक्षियों में पाई जाती है, लेकिन यह मनुष्यों में भी फैल सकती है। चिकन या अन्य पक्षियों का सेवन करने वाले लोगों के अलावा, जो लोग चिकन नहीं खाते हैं उन्हें भी बर्ड फ्लू हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप सोच रहे होंगे कि बर्ड फ्लू तो हमेशा उन लोगों को होता है जो चिकन का सेवन करते हैं। लेकिन बिना चिकन का सेवन किए कैसे आप बर्ड फ्लू की चपेट में आ सकते हैं। लेकिन यह बात सच है कि बिना चिकन का सेवन किए भी आप बर्ड फ्लू की चपेट में आ सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें : सुबह Breakfast छोड़कर आप अपने लिए बढ़ा रहे हैं मुसीबत, आज नहीं कुछ समय बाद पता लगेंगी बीमारियां

    बर्ड फ्लू के संक्रमण के तरीके

    संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आना: जो लोग चिड़ियाघर, पोल्ट्री फार्म या अन्य स्थानों पर जाते हैं जहां संक्रमित पक्षी हो सकते हैं, उन्हें बर्ड फ्लू होने का खतरा हो सकता है। अगर आपका ऐसी जगह आना जाना होता है तो आप आसानी से बर्ड फ्लू की चपेट में आ सकते हैं। 

    पक्षियों के मल-मूत्र के संपर्क में आना: संक्रमित पक्षियों के मल-मूत्र में वायरस हो सकता है, जो मनुष्यों में संक्रमण का कारण बन सकता है। इसलिए इससे बचाव ही एकमात्र उपाय है। 

    पक्षियों के बीच या साथ में रहना : जो लोग पोल्ट्री फार्म या अन्य स्थानों पर काम करते हैं जहां संक्रमित पक्षी हो सकते हैं, उन्हें बर्ड फ्लू होने का खतरा हो सकता है। कई बार आप अपने गार्डन में जो पक्षी पालते हैं उनमें भी संक्रमण हो जाता है। वो भी आपको संक्रमित कर सकते हैं। 

    आखिर क्या हैं बर्ड फ्लू के लक्षण

    1. बुखार: बर्ड फ्लू के लक्षणों में बुखार, खांसी, और सांस लेने में परेशानी शामिल हो सकते हैं।

    2. खांसी: बर्ड फ्लू के लक्षणों में खांसी और सांस लेने में परेशानी शामिल हो सकते हैं।

    3. सांस लेने में परेशानी: बर्ड फ्लू के लक्षणों में सांस लेने में परेशानी और छाती में दर्द शामिल हो सकते हैं।

    बर्ड फ्लू से बचाव के तरीके

    संक्रमित पक्षियों से दूर रहना और उनके संपर्क में आने से बचना।

    पक्षियों के संपर्क में आने से पहले मास्क पहनना।

    संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने के बाद हाथ धोना।

    बर्ड फ्लू के टीके का उपयोग करना।

    यह भी पढ़ें : पानी पीने से पहले जरूर देख लें ऊपर रखें Water Tank का हाल, तभी लगाने पड़ते हैं डॉक्टर के चक्कर