Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपसे ज्‍यादा अपने परिवार को अहमियत देता है पति, तो ऐसे ट्रैक पर लाएं रिश्ते की गाड़ी

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 07:28 PM (IST)

    क्या आप भी इन दिनों ऐसी सिचुएशन से गुजर रही हैं जहां आपका पति अपने परिवार के आगे आपको बिल्कुल भी अहमियत नहीं देता है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको ऐसे 5 टिप्स (Marriage Relationship Tips) बताएंगे जिनकी मदद से आप न सिर्फ पति का ध्यान अपनी तरफ खींच पाएंगी बल्कि उन्हें अपनी गलती का एहसास भी होने लगेगा।

    Hero Image
    अपने परिवार के आगे आपको बिल्कुल अहमियत नहीं देता है पति, तो करें ये 5 काम (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Marriage Relationship Tips: शादी एक खूबसूरत बंधन है जो विश्वास और एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी पर टिका होता है, लेकिन भारतीय परिवारों में, खासतौर से ज्वाइंट फैमिली में, पति-पत्नी के रिश्ते में अक्सर तनाव देखने को मिलता है। आपसी विश्वास की कमी और भावनाओं को न समझ पाने से परिवार का माहौल खराब होता है और रिश्तों में दूरियां बढ़ जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैरिड लाइफ में कई बार ऐसी सिचुएशन्स आती हैं जब पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ जाते हैं। खासतौर से तब जब पति अपनी पत्नी की तुलना में अपनी फैमिली को ज्यादा अहमियत देने लगता है। यह स्थिति पत्नी के लिए काफी परेशान करने वाली हो सकती है। अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रही हैं, तो इस आर्टिकल में बताए कुछ असरदार तरीकों (Relationship Advice) से आप अपने पति का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं और अपने रिश्ते को फिर से मजबूत बना सकती हैं।

    कपल टाइम है जरूरी

    ऑफिस से घर आते ही पति सीधा मां-बाप के पास बैठने चला जाता है और रात को सोने के समय ही कमरे में वापस लौटता है, तो आप शांति से इस बारे में उनसे बात कर सकती हैं। उनसे कहिए कि मैं जानती हूं तुम अपने मां-बाप से बहुत प्यार करते हो और उनकी देखभाल करना तुम्हारा फर्ज भी है, लेकिन मैरिड लाइफ में पति-पत्नी का साथ बहुत मायने रखता है। मुझे भी तुम्हारे साथ समय बिताना अच्छा लगता है। क्या तुम मां-बाप के साथ-साथ कुछ समय मुझे भी दे सकते हो? मुझे लगता है कि इससे हमारा रिश्ता और मजबूत होगा।

    बातचीत से निकलेगा हल

    अगर आपको लगता है कि आपके पति आपकी परवाह नहीं करते हैं, तो शायद यह समय है कि आप दोनों एक-दूसरे के साथ खुलकर बात करें। अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और समझने की कोशिश करें कि क्या आपके पति के पास भी कोई चिंता है। एक साथ समय बिताने की कोशिश करें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए काम करें। अगर आप दोनों खुद से इस मुद्दे को हल नहीं कर पा रहे हैं, तो किसी काउंसलर से मदद ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- गहरे से गहरे रिश्‍ते में दीवार खड़ी कर सकती है Insecurity, रिलेशनशिप में हमेशा रखें 5 बातों का ख्याल

    झगड़ा नहीं है समाधान

    भारतीय परिवारों में अक्सर देखा जाता है कि माएं अपने बेटों से बहुत ज्यादा लगाव रखती हैं और शादी के बाद भी उन पर अपना हक जमाना चाहती हैं। इससे सास और बहू के बीच तनाव पैदा हो जाता है जो घर में कलह का कारण बनता है। कई बार पति इस स्थिति में अपनी मां का पक्ष ले लेते हैं। ऐसे में, एक बहू को समझदारी दिखानी चाहिए। अपने पति से बात करें और उन्हें समझाएं कि एक स्ट्रांग रिलेशनशिप के लिए दोनों पक्षों का सहयोग कितना जरूरी होता है। याद रखें, रिश्ते में कम्युनिकेशन ही सबसे बड़ा हथियार है।

    खर्चों पर लगाम लगाएं

    अगर आपका पति अपनी सारी कमाई अपने मां-बाप को दे देता है और इससे आपको और बच्चों को महीने के आखिर में पैसे की कमी महसूस होती है तो इस बारे में अपने पति से बात करें। उन्हें समझाएं कि हमें मिलकर घर का बजट बनाना चाहिए और उसमें सभी के लिए जगह होनी चाहिए। फालतू खर्चों पर रोक लगाकर हम बजट को बैलेंस रख सकते हैं। याद रहे, कि इसके लिए आप दोनों के बीच भरोसा होना बहुत जरूरी है इसलिए इस बारे में एक दूसरे से खुलकर बात करें।

    समझाएं अपनी परेशानी

    अगर आपके घर पर हर हफ्ते रिश्तेदार बिना किसी सूचना के आ जाएं तो ये आपके लिए काफी चैलेंजिंग हो सकता है। हो सकता है कि आपके पति इस बात को गंभीरता से न लें, लेकिन आपको अपनी भावनाओं को उनके सामने जरूर रखना चाहिए। आप उनसे कह सकती हैं कि रिश्तेदारों को आने से पहले सूचना देनी चाहिए, खासकर वीकेंड पर। जब रिश्तेदार बिना बताए आ जाते हैं तो आपके सारे प्लान बिगड़ जाते हैं। आपको उन्हें ये भी बताना चाहिए कि इस तरह के अचानक आने से घर में क्या-क्या मुश्किलें पैदा हो जाती हैं।

    यह भी पढ़ें- पार्टनर है साथ फिर भी Mobile स्क्रीन से नहीं हटती आपकी नजर, नहीं संभले तो हो जाएगा नुकसान