Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को खुश रखने में काम आएंगे 5 टिप्स, सालों-साल रिश्ते में बनी रहेगी मिठास

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 05:19 PM (IST)

    खुश पत्नी यानी खुशहाल गृहस्थी। अपनी पत्नी को खुश रखने की कोशिश हर पति को करनी चाहिए। अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आपको कोई बडे़-बड़े जेस्चर करने की जरूरत नहीं है। रोज की छोटी-छोटी बातों से भी पत्नी को खुश रखने में मदद मिल सकती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Marriage happiness tips) बता रहे हैं जिनसे आप अपनी पत्नी को खुश रख सकते हैं।

    Hero Image
    खुशहाली शादीशुदा जीवन के लिए पत्नी को रखें खुश (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips: एक सफल शादी-शुदा जीवन का आधार एक खुश पत्नी होती है। पत्नी को खुश रखना न केवल आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि आपके घर में खुशहाली और शांति भी लाता है। इसलिए हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स (Tips to keep wife happy) बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपनी पत्नी को खुश रख सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान तरीके (Marriage happiness tips) जिनसे आप अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय दें

    • क्वालिटी टाइम- अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना सबसे जरूरी है। रोज कुछ समय फोन या अन्य गैजेट्स से दूर रहकर सिर्फ अपनी पत्नी पर ध्यान दें। उनसे बातें करें, उनकी बातें सुनें और उन्हें समझने की कोशिश करें।
    • कुछ नया ट्राई करें- साथ में कोई नई एक्टिविटी करें, जैसे कोई नया रेस्तरां ट्राई करना, फिल्म देखना, या किसी पार्क में घूमना।
    • अकेला समय- कभी-कभी अपनी पत्नी को अकेले कुछ समय बिताने दें। यह उन्हें खुद को रिचार्ज करने का मौका देगा।

    यह भी पढ़ें: सबकुछ तय होने के बाद आखिरी मौके पर क्यों टूट जाती है शादी? समझें कौन-सी वजहें होती हैं जिम्मेदार

    सही कम्यूनिकेशन

    • खुले दिल से बात करें- अपनी पत्नी के साथ खुलकर बात करें। अपनी भावनाओं, चिंताओं और सपनों को साझा करें।
    • ध्यान से सुनें- जब आपकी पत्नी आपसे बात कर रही हो, तो ध्यान से सुनें। बीच में टोकें नहीं और उन्हें पूरा मौका दें।
    • तारीफ करें- अपनी पत्नी की तारीफ करें। उन्हें बताएं कि आप उनकी कितनी कद्र करते हैं।

    छोटे-छोटे इशारों से प्यार जताएं

    • सरप्राइज- अपनी पत्नी को छोटे-छोटे सरप्राइज दें, जैसे उनके पसंदीदा फूल लाना, एक प्यारा-सा नोट लिखना, या उनके लिए नाश्ता बनाना।
    • प्यार भरे जेस्चर- अपनी पत्नी को गले लगाएं, उनके हाथ पकड़ें या उनके साथ कपल डांस करें।
    • छोटे-छोटे कामों में मदद- घर के कामों में उनकी मदद करें, जैसे बर्तन धोना, कपड़े धोना, या खाना बनाना।

    उनकी भावनाओं को समझें

    • सहानुभूति दिखाएं- जब आपकी पत्नी परेशान हो, तो उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें और उन्हें सहानुभूति दें।
    • सपोर्ट करें- उनकी जीत पर उन्हें बधाई दें और किसी मुसीबत में उन्हें सपोर्ट करें।
    • उनकी जरूरतों को समझें- उनकी जरूरतों को समझने की कोशिश करें और उन्हें पूरा करने की कोशिश करें।

    रोमांस बनाए रखें

    • डेट नाइट्स- महीने में एक बार डेट नाइट रखें। इससे आपके रिश्ते में रोमांस बना रहेगा।
    • नए अनुभव- साथ में कुछ नया करने की कोशिश करें। इससे आपके रिश्ते में उत्साह बना रहेगा।
    • प्यार के शब्द- अपनी पत्नी से प्यार भरे शब्द कहें। इससे उन्हें अच्छा लगेगा और वे सेक्योर महसूस करेंगी।

    यह भी पढ़ें: लड़कों के लिए आसान नहीं होता है शादी का पहला साल, चेहरे पर शिकन लाए बिना झेलते हैं कई सारे दबाव