Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइव-इन से लेकर मूनलाइट डांस तक, र‍िश्‍ते में चाह‍िए नया रोमांस तो ट्राई करें ये 5 Date Ideas

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    रिश्तों में नयापन लाना बहुत जरूरी है। बोरिंग डेट्स से बचने के लिए कुछ अनोखे आइडियाज ट्राई कर सकते हैं। ये आपके रिश्ते में नयापन लाएंगे। आपके रिश्ते में फिर से वही जोश और रोमांस भर जाएगा। आपको बता दें क‍ि क‍िसी भी र‍िश्‍ते को मजबूत बनाए रखने के ल‍िए उसमें स्‍पार्क होना जरूरी है।

    Hero Image
    कपल के ल‍िए कुछ अनोखे डेट आइड‍ियाज (Image Credit- Freepik)

     लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कम‍िटेड न हो। जब प्यार की शुरुआत होती है, तो दोनों की हर मुलाकात बहुत खास लगती है। एक-दूसरे के साथ बिताया गया हर पल यादगार बन जाता है। लेकिन समय के साथ-साथ रिश्ते पुराने हो जाते हैं तो वही बोर‍िंग डिनर डेट्स और मूवी नाइट्स रोमांस का मजा बेकार कर देती हैं। ऐसे में रिश्ते में फिर से वही नयापन और जोश लाने के लिए जरूरी है कुछ नया और हटकर ट्राई क‍िया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें क‍ि हर रिश्ते में समय-समय पर एक नए स्‍पार्क की जरूरत होती है। आपको एक दूसरे के ल‍िए कुछ ऐसा करना होता है जो दिल को छू जाए और यादों में बस जाए। अगर आप भी अपने रिलेशनशिप में कुछ नया और मजेदार जोड़ना चाहते हैं, तो आपको हमारा ये लेख जरूर पढ़ना चाह‍िए। हम आपको अपने इस लेख में कुछ अनोखे डेट आइडियाज बताने जा रहे हैं जो आपको बार‍िंग रि‍लेशनश‍िप में स्‍पार्क का काम करेंगे। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -

    मिस्ट्री फूड नाइट

    अगर आप लोग खाने के शौकीन हैं तो इस बार कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। आप एक मिस्ट्री फूड नाइट प्लान कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी वर्कशॉप में हिस्सा लें या घर पर ही कुछ अजीबो-गरीब रेसिपीज ट्राई करें। साथ मिलकर खाना बनाना आप दोनों को एक दूसरे के करीब ला देगा। ये भी एक तरह का रोमांस हो सकता है।

    ड्राइव-इन मूवी

    पुराने जमाने को फ‍िर से जीना चाहते हैं तो ड्राइव-इन मूवी डेट पर जाएं। कार में बैठकर खुले आसमान के नीचे फिल्म देखना आपको एक अलग ही खुशी देने का काम करेगा। आप कार में साथ बैठकर पॉपकॉर्न खा सकते हैं। एक-दूसरे से आंखों में आंखें डालकर बातें कर सकते हैं। ये सब फिर से आपके र‍िश्‍ते में नयापन ला सकता है।

    यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप या सिचुएशनशिप? 5 संकेतों से पहचानें कहां खड़े हैं आप

    चांदनी रात में डांस करें

    आपने कभी सोचा है कि पार्टनर के साथ खुले आसमान के नीचे, चांदनी रात में डांस करेंगे तो आपको कैसा महसूस होगा? इसके ल‍िए आपको क‍िसी गाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डांस करने के ल‍िए आपके द‍िल की धड़कनें ही काफी हाेंगी। ये रोमांस का नया तरीका हो सकता है।

    कोई नया स्किल साथ में सीखें

    रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए आप लोग साथ में कुछ नया सीख सकते हैं। फोटोग्राफी, मिट्टी के बर्तन बनाना या कुकिंग क्लास ये कुछ भी हो सकता है। साथ सीखना मतलब साथ समय बिताना होता है। इसमें आप एक दूसरे को अच्‍छे से समझ पाएंगे।

    डे-केशन पर जाएं

    अगर आप दोनों वर्किंग हैं और आपको लंबी छुट्टी नहीं म‍िल पा रही है तो कोई बात नहीं। आप एक दिन की छोटी सी ट्रिप भी प्‍लान कर सकते हैं। इसे Daycation के नाम से जाना जाता है। ये छोटा-सा एडवेंचर आपके रिश्ते को नया बना देगा।

    य‍ह भी पढ़ें: 5 आदतें, जो लड़कों को कभी नहीं बनने देतीं Boyfriend! लड़कियां अक्सर कर देती हैं 'फ्रेंडजोन'