Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Shivratri 2025: शिव-पार्वती से हर पति-पत्नी को लेनी चाहिए 5 सीख, रिश्ते की मिसाल देंगे लोग

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 05:49 PM (IST)

    महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2025) सिर्फ उपवास और पूजा का पर्व नहीं है बल्कि यह शिव और पार्वती के अटूट प्रेम समर्पण और विश्वास की याद भी दिलाता है। उनका रिश्ता आज के हर दंपति के लिए एक प्रेरणा है। अगर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को सुखी और प्रेमपूर्ण बनाना चाहते हैं तो शिव-पार्वती के रिश्ते से ये 5 अहम (Shiva Parvati teachings For couples) सीख जरूर लें।

    Hero Image
    Maha Shivratri 2025: शिव-पार्वती के रिश्ते से हर पति-पत्नी को लेनी चाहिए 5 सीख (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व सिर्फ उपवास, मंत्र और पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सच्चे प्रेम, अटूट विश्वास और जीवनसाथी के प्रति समर्पण का भी प्रतीक है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र मिलन का प्रतीक माना जाता है। जिस तरह शिव-पार्वती का रिश्ता प्रेम, त्याग और धैर्य से भरा था, वैसे ही हर शादीशुदा जोड़े को अपने रिश्ते में इन गुणों को अपनाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल के दौर में रिश्तों में पहले जैसी गहराई और धैर्य कम होता जा रहा है। छोटी-छोटी गलतफहमियां रिश्तों को तोड़ने की वजह बन जाती हैं। जहां कभी प्रेम और सम्मान हुआ करता था, वहां अब ईगो और अहंकार ने जगह ले ली है। ऐसे में, अगर कोई दंपति अपने रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाना चाहता है, तो उसे भगवान शिव और माता पार्वती के रिश्ते से सीख लेनी चाहिए।

    अगर आप भी चाहते हैं कि आपका रिश्ता अटूट और मिसाल बनने वाला बने, तो शिव-पार्वती से ये 5 सीख (Marriage lessons from Shiva and Parvati) जरूर अपनाएं। ये न सिर्फ आपके रिश्ते को मजबूत करेंगी, बल्कि जीवनभर के लिए प्यार और सम्मान को बनाए रखने में मदद करेंगी। आइए जानते हैं।

    सच्चा प्रेम हर परीक्षा से गुजरता है

    माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए वर्षों तक कठोर तपस्या की थी। उनका प्रेम सिर्फ बाहरी आकर्षण पर नहीं, बल्कि आत्मा के गहरे जुड़ाव पर आधारित था। उन्होंने धैर्य रखा, कठिनाइयों को सहा, और तब जाकर भगवान शिव को प्राप्त किया।

    यह हमें सिखाता है कि हर रिश्ते में परीक्षा की घड़ी आती है, लेकिन जो सच्चा प्रेम करता है, वह धैर्य रखता है और हर मुश्किल का सामना करता है। आजकल के रिश्तों में जरा-सी परेशानी आने पर लोग अलग होने की बात करने लगते हैं, लेकिन सच्चे प्यार का मतलब मुश्किल समय में भी साथ निभाना होता है।

    एक-दूसरे की कमियों को अपनाएं

    भगवान शिव का रूप बाकी देवताओं से अलग था। वे भस्म लगाए रहते थे, उनके शरीर पर सर्प लिपटे रहते थे और वे श्मशान में वास करते थे, लेकिन माता पार्वती ने उन्हें वैसे ही अपनाया, जैसे वे थे। उन्होंने उनकी शक्तियों को पहचाना और उनके साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया।

    आज के रिश्तों में लोग परफेक्शन की तलाश में रहते हैं। लेकिन सच्चा रिश्ता वही होता है, जहां आप अपने पार्टनर की खूबियों के साथ-साथ उसकी कमजोरियों को भी अपनाते हैं। जब आप अपने जीवनसाथी को उसी रूप में स्वीकारते हैं जैसे वे हैं, तब ही आपका रिश्ता मजबूत बनता है।

    यह भी पढ़ें- भगवान शिव के जीवन से सीखें 5 बातें, खुशहाल और सफल जिंदगी का रास्ता हो जाएगा साफ

    सम्मान और समानता है जरूरी

    भगवान शिव और माता पार्वती का रिश्ता सिर्फ प्रेम का ही नहीं, बल्कि सम्मान और समानता का भी उदाहरण है। भगवान शिव हमेशा माता पार्वती को बराबरी का दर्जा देते थे और उनके विचारों का सम्मान करते थे। वे उन्हें 'अर्धनारीश्वर' के रूप में देखते थे, जिसका अर्थ है कि पति और पत्नी एक-दूसरे के पूरक होते हैं।

    आज के समय में कई रिश्ते इसलिए टूट जाते हैं क्योंकि उनमें सम्मान की भावना नहीं होती। अगर पति-पत्नी एक-दूसरे की राय को महत्व दें और एक-दूसरे को बराबर का दर्जा दें, तो कोई भी समस्या उनके रिश्ते को हिला नहीं सकती। जहां समानता और सम्मान होता है, वहां प्यार अपने आप बढ़ता है।

    मुश्किलों में साथ निभाना

    भगवान शिव और माता पार्वती के जीवन में कई कठिनाइयां आईं, लेकिन उन्होंने हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया। चाहे वह माता सती का बलिदान हो या फिर माता पार्वती का कठिन तप, दोनों ने हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ दिया।

    आज के समय में कई रिश्ते छोटी-छोटी परेशानियों में बिखर जाते हैं। लेकिन सच्चा रिश्ता वही होता है, जहां कठिन समय में भी साथ न छोड़ा जाए। जब मुश्किलें आएं, तो एक-दूसरे की ताकत बनें, न कि कमजोरी।

    मौन भी एक भाषा होती है

    भगवान शिव को 'महामौन' कहा जाता है। वे कम बोलते थे, लेकिन जब भी माता पार्वती को मार्गदर्शन की जरूरत होती, वे हमेशा सही समय पर उन्हें सही दिशा दिखाते थे।

    आज के रिश्तों में बहुत ज्यादा बोलने से ज्यादा जरूरी सही समय पर सही बातें कहना है। कई बार शब्दों की जरूरत नहीं होती, बल्कि मौन भी एक गहरी समझ और प्रेम को दर्शा सकता है। सच्चा रिश्ता वही है, जहां बिना कुछ कहे भी एक-दूसरे की भावनाओं को समझा जा सके।

    यह भी पढ़ें- प्यार है, पर 'समझदारी' कितनी? 5 संकेतों से करें Relationship में मैच्योरिटी की पहचान