Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार है, पर 'समझदारी' कितनी? 5 संकेतों से करें Relationship में मैच्योरिटी की पहचान

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 01:48 PM (IST)

    प्यार एक खूबसूरत एहसास है लेकिन किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता। प्यार के साथ-साथ समझदारी मैच्योरिटी (Maturity In Relationship) और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना भी बेहद जरूरी है। एक मैच्योर रिलेशनशिप वह होता है जिसमें दोनों पार्टनर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देते हैं।

    Hero Image
    'सदाबहार' रिश्ते की पहचान होती है Maturity, 5 संकेतों से लगाएं इसका पता (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Maturity In Relationship: प्यार एक ऐसा शब्द है जो हर किसी की जिंदगी में एक अलग ही रंग भर देता है। यह एक ऐसी फीलिंग है जो रिश्तों को मजबूत बनाती है और लाइफ को सुंदर बना देती है, लेकिन क्या सिर्फ प्यार ही किसी रिश्ते को सफल बनाने के लिए काफी है? शायद नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार के साथ-साथ एक और चीज की जरूरत होती है, जो रिश्ते को गहराई और स्थिरता देती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मैच्योरिटी की, जिसे समझदारी या परिपक्वता भी कहा जाता है। बिना समझदारी के प्यार अधूरा हो सकता है, और रिश्ते में स्ट्रेस और झगड़े पैदा हो सकते हैं। आइए, जानते हैं कि कैसे 5 संकेतों (Signs Of A Mature Relationship) से आप अपने रिश्ते में मैच्योरिटी की पहचान कर सकते हैं।

    बातचीत में ईमानदारी और खुलापन

    किसी भी रिश्ते की नींव संवाद पर टिकी होती है। अगर रिश्ते में दोनों साथी एक-दूसरे से खुलकर बात करते हैं, अपनी भावनाओं, इच्छाओं और डर को साझा करते हैं, तो यह रिश्ते में मैच्योरिटी का संकेत है। मैच्योर रिश्ते में झूठ, छुपाव या दिखावे के लिए कोई जगह नहीं होती। दोनों साथी एक-दूसरे की बातों को गंभीरता से सुनते हैं और उनका सम्मान करते हैं। अगर आप और आपके साथी किसी भी विषय पर बिना झिझक के बात कर सकते हैं, तो यह आपके रिश्ते की मैच्योरिटी को दर्शाता है।

    एक-दूसरे की गलतियों को माफ करना

    कोई भी इंसान गलतियों से परे नहीं है। हर रिश्ते में कभी-न-कभी मतभेद होते हैं और गलतियां होती हैं। लेकिन मैच्योर रिश्ते में दोनों साथी एक-दूसरे की गलतियों को माफ करने की क्षमता रखते हैं। वे यह समझते हैं कि गलतियां इंसानी फितरत का हिस्सा हैं और उन्हें सुधारा जा सकता है। अगर आप और आपके साथी गलतियों को लेकर एक-दूसरे पर गुस्सा करने के बजाय समझदारी से काम लेते हैं, तो यह आपके रिश्ते की मैच्योरिटी को दिखाता है।

    यह भी पढ़ें- लड़के या लड़कियां, Breakup के बाद कौन झेलता है ज्यादा तकलीफ? नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    एक-दूसरे की फ्रीडम को समझना

    मैच्योरिटी रिश्ते में दोनों पार्टनर एक-दूसरे की फ्रीडम और पर्सनल स्पेस की इज्जत करते हैं। वे यह समझते हैं कि हर इंसान की अपनी जिंदगी, अपने सपने और अपनी पसंद-नापसंद होती है। रिश्ते में मैच्योरिटी तब दिखती है जब आप अपने साथी को उसकी पसंद के काम करने की आजादी देते हैं, बिना उस पर शक किए या उसे कंट्रोल करने की कोशिश किए। अगर आप और आपके साथी एक-दूसरे की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, तो यह आपके रिश्ते में मैच्योरिटी का सबूत देता है।

    समस्याओं का सामना मिलकर करना

    जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, और हर रिश्ते में कभी-न-कभी मुश्किल समय आता है। मैच्योर रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर समस्याओं का सामना मिलकर करते हैं। वे एक-दूसरे का साथ देते हैं और मुश्किल हालात में भी एकजुट रहते हैं। अगर आप और आपके साथी किसी भी समस्या को लेकर एक-दूसरे को दोष देने के बजाय मिलकर उसका हल निकालते हैं, तो समझ जाइए कि आप भी किसी मैच्योर पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में हैं।

    फ्यूचर के प्लान में एक-दूसरे को शामिल करना

    मैच्योर रिश्ते में दोनों पार्चनर न केवल आज में साथ जाते हैं, बल्कि फ्यूचर के प्लान्स में भी एक-दूसरे को शामिल करते हैं। वे एक-दूसरे के सपनों और लक्ष्यों को समझते हैं और उन्हें पूरा करने में साथ देते हैं। अगर आप और आपके साथी भविष्य की योजनाओं को लेकर एक-दूसरे से खुलकर बातचीत करते हैं और एक-दूसरे को अपने सपनों में शामिल करते हैं, तो यह बात मैच्योर रिलेशनशिप का संकेत देती है।

    यह भी पढ़ें- अपने पार्टनर से गुस्से में भी न कहें ये 3 बातें, जिंंदगी भर आपसे करने लगेगा नफरत