5 साल तक के बच्चों को इन 3 चीजों से रखें दूर, बाद में कितना भी समझाएंगे तो नहीं मानेंगे
बच्चों की देखभाल के साथ उनकी गलत आदतों को छुड़ाना भी मां बाप की एक बड़ी जिम्मेदारी है। अगर आपने बच्चों के बारे में यह सोचकर उन्हें नजरअंदाज कर दिया है कि बड़े होकर समझ जाएंगे तो यह एक बड़ी भूल है। बच्चों को बचपन में समझाना और उनके अंदर अच्छी आदतें डालना आपकी ही यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Parenting Tips For Kids बच्चों को सही संस्कार देना मां-बाप के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप अपने बच्चों को सही संस्कार नहीं देते हैं तो यह आपके लिए भी एक खतरे की निशानी है। क्योंकि बढ़े होकर बच्चे जब आपकी बात नहीं सुनते तो आपको अपने दिए हुए संस्कारों पर भी अफसोस होता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें।
इसलिए 5 साल तक के बच्चों को कुछ चीजों से दूर रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस उम्र में बच्चे बहुत ही जिज्ञासु और सक्रिय होते हैं। यदि उन्हें इन चीजों से दूर नहीं रखा गया, तो वे उनकी आदत डाल सकते हैं और बाद में उन्हें छोड़ना मुश्किल हो सकता है।
1. मोबाइल फोन और टीवी
मोबाइल फोन और टीवी की अधिक उपयोग से बच्चों की आंखों और मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा, यह उनकी शारीरिक गतिविधि और सामाजिक कौशल को भी प्रभावित कर सकता है।
अगर आपके बच्चों को मोबाइल फोन और टीवी की गंदी आदत बचपन से ही लग गई है तो यह उनके लिए तो है ही खतरनाक लेकिन आने वाले समय में आपके लिए भी खतरनाक है।
2. जंक फूड और मिठाइयां
जंक फूड और मिठाइयाँ बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं, क्योंकि वे उनके स्वास्थ्य और पोषण को प्रभावित कर सकते हैं। इन चीजों का अधिक सेवन से बच्चों में मोटापा, मधुमेह और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
मौजूदा समय में अब बच्चे जंक फूड के बहुत आदि हो चुके हैं। यही वजह है कि छोटे-छोटे बच्चे अभी से मोटापे और ओवरवेट के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में आपको अपने बच्चों को इन सबसे दूर रखना बहुत जरूरी है।
3. हिंसक खेल और फिल्में
हिंसक खेल और फिल्में बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं, क्योंकि वे उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।
इन चीजों का अधिक सेवन से बच्चों में आक्रामकता और भय की समस्या हो सकती है। जब आपके बच्चों को ऐसे खेल और फिल्मों की लत लग जाती है तो उनमें भी काफी नकारत्मकता उत्तपन्न हो जाती है जो काफी अच्छे संकेत नहीं हैं। इन चीजों से बच्चों को दूर रखने से आप उनके स्वास्थ्य, पोषण और मानसिक विकास को बेहतर बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।