Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं घरवालों के दबाव में तो शादी नहीं कर रहा पार्टनर? Arrange Marriage कर रहे हैं, तो ऐसे करें पहचान

    इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अरेंज मैरिज (arranged marriage tips) को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं। कई बार परिवार के दबाव में बच्चे शादी के लिए हां कर देते हैं जिसके भयानक परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में कुछ संकेत हैं जो बताते हैं कि आपका होने वाला पार्टनर परिवार के प्रेशर में आपसे शादी कर रहा है।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 11 Jun 2025 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    क्या सच में आपसे शादी करना चाहता है पार्टनर?

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर तरफ इन दिनों राजा रघुवंशी हत्याकांड की चर्चा सुनने को मिल रही है। शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए इंदौर के राजा रघुवंशी की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। उनकी मौत का आरोप उन्हीं की पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले में जांच जारी है, लेकिन लगातार ऐसे मामले सामने आने के बाद अब लोगों के मन में शादी को लेकर कई सारे सवाल आने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर अरेंज मैरिज (arranged marriage red flags) से अब लोग ज्यादा डरने लगे हैं। शादी जन्मों का रिश्ता होता है, जिसे भरोसे और वफादारी के साथ निभाया जाता है। यह सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का बंधन होता है और सभी की खुशी के लिए यह जरूरी है कि दो लोग अपनी इच्छा और पूरे मन के साथ इस रिश्ते में आए।

    यह भी पढ़ें- तय हो गई है Arrange Marriage तो आंख बंदकर न करें पार्टनर पर भरोसा, इन रेड फ्लैग्स से रहें सावधान

    प्रेशर में भी शादी कर रहे लोग

    हालांकि, कई बार परिवार और पेरेंट्स के दबाव में आकर भी बच्चे शादी के लिए हां कर देते हैं, जिसका नतीजा कई बार भयानक साबित हो सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे संकेतों के बारे में, जो यह बताते हैं कि आपका होने वाला पार्टनर परिवार के प्रेशर में आपसे शादी (forced arranged marriage warning signs) कर रहा है। आइए सीनियर साइकोलॉजिस्ट मोनिका शर्मा से जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में-

    बातचीत न करना

    अगर आपकी शादी किसी ऐसे व्यक्ति से शादी हो रही है, जो बेमन आपसे शादी कर रहे हैं, तो वह आपसे बातचीत करने से बचेंगे। ऐसे लोग आपने रोजमर्रा की छोटी-मोटी बातें जैसे गुड मॉर्निंग-गुड नाइट मैसेज, आपका हालचाल पूछना, दिन की अपनी सारी गतिविधियों को बताना आदि आपसे शेयर करने से बचेंगे।

    आपसे मिलने से बचना

    जो व्यक्ति अपने परिवार के प्रेशर में आकर आपसे शादी कर रहा है, वह आपसे मिलने में कम रुचि लेगा। वह अक्सर आपके साथ समय बिताने से बचेगा। ऐसे लोग लंच डेट, मूवी, शॉपिंग आदि के लिए बाहर जाने की बिल्कुल भी इच्छा नहीं दिखाते या बहुत कम इच्छा दिखाते हैं।

    कमियां गिनाना या बुरा महसूस कराना

    अगर आपका पार्टनर अपनी मर्जी के खिलाफ आपसे शादी कर रहा है, तो यह अक्सर आपको बुरा महसूस कराएगा। वह लगातार आपके व्यक्तित्व, रूप, करियर, पसंद/नापसंद को कमतर आंकते हैं। कुछ मामलों में, इसके पीछे छिपा एजेंडा ऐसी स्थिति बनाना होता है, जहां आप खुद से रिश्ते में आगे बढ़ने से इनकार कर दें और अपनी तरफ से रिश्ता तोड़ दें।

    शादी में तैयारियों में इंटरेस्ट न दिखाना

    अगर किसी का शादी करने का मन नहीं है, तो वह शादी की प्लानिंग में रुचि नहीं लेगा। ऐसे लोग शादी के वेन्यू चुनते समय, खरीदारी, रस्में, रीति-रिवाज, कपड़े, आभूषण, सामान आदि से जुड़ी बातों में बिल्कुल भी शामिल नहीं होंगे।

    चिढ़ जाना या गुस्सा आना

    अगर किसी ने परिवार के प्रेशर में आकर आपने शादी के लिए हां की है, तो वह आपसे इमोशनली जुड़ने की कोशिश नहीं करेगा। वह अक्सर आपकी छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ जाएगा। साथ ही ऐसे लोग गुस्सा करना, शारीरिक हाव-भाव सीमित होना, ठीक से न सुनना या ध्यान भटक जाना जैसे संकेत भी देते हैं।

    यह भी पढ़ें- लव मैरिज हो या अरेंज, आखिर क्यों शादी को 'क्राइम थ्रिलर' बना रही महिलाएं? समझें पूरी साइकोलॉजी