Relationship में अनहैप्पी तो नहीं फील कर रहा आपका पार्टनर? इग्नोर न करें 5 संकेत
क्या आप भी किसी ऐसे Relationship में हैं जहां पार्टनर के मन की बात जानना-समझना कई बार मुश्किल हो जाता है? अगर हां तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है। जी हां हम आपको यहां कुछ ऐसे संकेतों (Unhappy Partner Signs) के बारे में बताएंगे जिन्हें नजरअंदाज करना आप दोनों के रिश्ते को बेहद खराब मोड़ पर ला खड़ा कर सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब एक पार्टनर रिश्ते में अकेला या उदास महसूस करने लगता है। कई बार हम अपने पार्टनर के हाव-भाव पर ध्यान नहीं देते, जिसकी वजह से रिश्ता कमजोर हो जाता है। अगर आप अपने पार्टनर को खुश देखना चाहते हैं, तो इन 5 संकेतों (Signs Of An Unhappy Relationship) को नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल भी न करें।
दूरी बनाना और बातें कम करना
जब कोई इंसान रिश्ते में खुश नहीं होता, तो वह अक्सर अपने पार्टनर से दूरी बनाने लगता है। वह पहले की तरह आपसे बात नहीं करेगा, अपनी बातें शेयर नहीं करेगा और न ही आपके साथ समय बिताएगा। अगर आपका पार्टनर आपके साथ रहते हुए भी कहीं और खोया रहता है, तो यह एक बड़ा संकेत हो सकता है।
छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना
अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ने लगे या बेवजह गुस्सा करने लगे, तो इसका मतलब है कि उसके मन में कुछ चल रहा है। वह अपनी भावनाओं को बाहर नहीं निकाल पा रहा है, जिसकी वजह से उसका गुस्सा बाहर आ रहा है। ऐसे में, झगड़ा करने की बजाय उससे प्यार से बात करने की कोशिश करें।
आपके प्लान्स में दिलचस्पी न लेना
अगर आपका पार्टनर आपके साथ बाहर जाने, मूवी देखने या किसी भी तरह के प्लान में दिलचस्पी नहीं ले रहा है, तो इसका मतलब है कि वह आपके साथ समय बिताने में खुश नहीं है। वह बहाने बनाने लगेगा या आपसे बचने की कोशिश करेगा। ऐसे में, जरूरी है कि आप उनसे पूछें कि क्या सब ठीक है।
तारीफ या प्यार जताना बंद कर देना
रिश्ते में प्यार और तारीफ बहुत जरूरी होती है। अगर आपका पार्टनर आपको पहले की तरह तारीफ नहीं करता, गले नहीं लगाता, या प्यार नहीं जताता, तो यह एक बड़ा संकेत हो सकता है। प्यार और अपनापन महसूस न होने पर इंसान अक्सर रिश्ते से दूर होने लगता है।
भविष्य की बातों से बचना
एक खुशहाल रिश्ते में पार्टनर अक्सर अपने भविष्य के बारे में बात करते हैं। अगर आपका पार्टनर भविष्य के प्लान्स पर बात करने से कतराता है या आपका जिक्र नहीं करता, तो यह एक साफ संकेत है कि वह रिश्ते को लेकर अनिश्चित महसूस कर रहा है।
इस बात का रखें ध्यान
अगर आपको अपने पार्टनर में इनमें से कोई भी संकेत नजर आ रहा है, तो तुरंत उनसे बात करें। उनसे पूछें कि क्या हुआ है और उन्हें बताएं कि आप हमेशा उनके साथ हैं। खुलकर बात करने से ही रिश्ते में आई हर दूरी को मिटाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।