Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं कमजोर तो नहीं हो गई प्यार की डोर! 4 संकेत जो बताते हैं कि मन ही मन रिश्ता तोड़ चुका है पार्टनर

    किसी रिश्ते को बनाना और फिर इसे निभाना अपने आप में काफी मुश्किल होता है। खासकर जब रिश्ता पुराना हो जाता है तो इसमें कई तरह की मुश्किलें होने लगती हैं। यही वजह है कि एक प्वाइंट के बाद लोगों के मन में यह सवाल आने लगता है कि क्या हमारा पार्टनर हमसे प्यार करता है। आप 4 संकेतों से इसका पता लगा सकते हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Thu, 01 May 2025 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    क्या दूर हो रहा है आपका पार्टनर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी रिश्ते को बनाने में जितना समय और मेहनत लगती है, उतना ही मेहनत उसे निभाने में लगती है। खासकर अगर यह रिश्ता प्यार का हो, तो इसे हर दिन किसी न किसी पड़ाव से गुजरना पड़ता है। दो लोगों के बीच बना यह रिश्ता प्यार के अलावा विश्वास और ईमानदारी पर भी टिका रहता है। साथ ही लोगों के मन में अक्सर अपने पार्टनर को लेकर असुरक्षा की भावना भी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिश्ते ऐसा भी एक दौर आता है, जब हमारे मन में यह सवाल आने लगता है कि क्या हमारा पार्टनर अब भी हमसे प्यार करता है? अगर आप भी उन लोगों में से एक है, जिसके मन में यह सवाल आता रहता है, तो कुछ ऐसे संकेत हैं, जिससे आप इसका पता लगा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 5 ऐसे संकेतों के बारे में, जो यह बताता है कि आपका पार्टनर मन ही मन आपसे ब्रेकअप कर चुका है और आपको एक ऑप्शन ही तरह ट्रीट कर रहा है-

    यह भी पढ़ें-  रि‍श्‍ते में दोबारा जाग जाएगी मोहब्‍बत, बस ट्राई करें 6 Date Night Ideas; प्‍यार भरा होगा हर पल

    मैसेज को अनदेखा करना

    अगर आपका पार्टनर इन दिनों आपके मैसेज इग्नोर करने लगा है, तो इसे हल्के में न लें। कोई कितना भी बिजी हो, अपने खास लोगों के लिए समय निकाल ही लेता है। हालांकि, अगर आपका पार्टनर कई दिनों तक आपके मैसेज अनदेखा कर रहा है, तो यह संकेत है कि आपका पार्टनर साथ रहने में दिलचस्पी खो रहा है।

    समय न होने का बहाना देना

    काम हर किसी के पास होता है और बिजी हर कोई होता है, लेकिन कोई इतना बिजी नहीं होता कि अपनों के लिए समय न निकाल पाए। अगर आपका पार्टनर अक्सर बिजी रहने और समय न होने का बहाना देता है, तो समझ जाए कि यह मन ही मन आपसे दूर हो चुका है। साथ ही यह संकेत है कि वह अपना समय कहीं और लगाना पसंद कर रहे हैं।

    बहुत ज्यादा मूड स्विंग्स होना

    अगर आपका पार्टनर इन दिनों काफी मूडी हो गया है, तो यह संकेत हो सकता है कि उसे आपके अंदर कोई दिलचस्पी नहीं है। साथ ही संकेत है कि वह आपसे दूरी बनाने की कोशिश कर रहा है। मूड में यह उतार-चढ़ाव धीरे-धीरे रिश्ते को प्रभावित कर सकता है।

    छोटे मैसेज या बहुत कम बातचीत

    अगर आप और आपका पार्टनर अब पहले की तुलना में ज्यादा बात नहीं करते, अगर उनके लंबे मैसेज कम होने लगे हैं, तो इसे हल्के में न लें। बातचीत कम होना या मैसेज का पहले की तुलना में छोटा होना इस बात संकेत है कि आपका पार्टनर अब आपमें दिलचस्पी खो चुका है।

    यह भी पढ़ें-  Relationship को रखना है सीक्रेट, तो गलती से भी न करें 5 काम; वरना घरवालों तक पहुंच जाएगी खबर