Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship को रखना है सीक्रेट, तो गलती से भी न करें 5 काम; वरना घरवालों तक पहुंच जाएगी खबर

    कारण जो भी हो लेकिन अगर आप अपने Relationship को सीक्रेट रखना चाहते हैं तो आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। जी हां छोटी-सी गलती भी आपकी पूरी कोशिश पर पानी फेर सकती है और खबर आपके घरवालों तक पहुंच सकती है। तो आइए जानते हैं वो 5 काम (Things To Avoid In A Secret Relationship) जो आपको भूलकर भी नहीं करने चाहिए।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 28 Apr 2025 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    दुनिया की नजरों से दूर रखना चाहते हैं अपना रिलेशनशिप, तो ये 5 गलतियां करने से बचें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है, लेकिन कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं कि हमें अपने रिलेशनशिप को सबकी नजरों से छिपाकर रखना पड़ता है (Keeping Relationship Private)। चाहे पढ़ाई पूरी करनी हो, करियर बनाना हो या घरवालों की सख्ती की वजह से!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारण जो भी हो, सीक्रेट रिलेशनशिप को संभालना कोई आसान काम नहीं है। जरा-सी लापरवाही से आपका राज खुल सकता है और फिर जो तूफान आएगा, उसके लिए तैयार रहना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में, अगर आप भी अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट (Secret Relationship) रखना चाहते हैं, तो ये 5 गलतियां (Things To Avoid In A Secret Relationship) भूलकर भी न करें। 

    सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार

    आजकल सोशल मीडिया पर हर छोटी-बड़ी बात शेयर करने का चलन बन गया है। लेकिन अगर आपका रिलेशनशिप सीक्रेट है, तो इंस्टाग्राम स्टोरी, फेसबुक पोस्ट या व्हाट्सएप स्टेटस पर दिल वाले इमोजी या गुप्त मैसेज डालना खतरनाक हो सकता है। घरवाले या दोस्त जरा सी एक्टिविटी से शक कर सकते हैं और फिर सवालों की बौछार शुरू हो सकती है।

    क्या करें: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें, लेकिन अपने रिलेशनशिप से जुड़ी कोई भी बात या हिंट देने से बचें।

    पब्लिक प्लेसेस में ज्यादा नजदीकियां

    अगर आप अक्सर भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखेंगे, तो किसी जान-पहचान वाले की नजर पड़ सकती है। और फिर बात को छुपाना मुश्किल हो जाएगा। छोटे शहरों और कॉलोनियों में तो खासतौर पर हर कोई सबकी खबर रखता है!

    क्या करें: अगर मिलना है तो ऐसे जगह चुनें जहां पहचान वालों से टकराने की संभावना कम हो। हमेशा सतर्क रहें।

    यह भी पढ़ें- आपके पार्टनर में भी हैं ये 5 खूबियां, तो कभी न तोड़ें नाता; किस्मत वालों को मिलते हैं ऐसे साथी

    दोस्तों पर ज्यादा भरोसा करना

    दोस्त जरूरी हैं, लेकिन हर राज हर दोस्त के साथ शेयर करना समझदारी नहीं है। कई बार मजाक में या अनजाने में ही आपका बेस्ट फ्रेंड आपके रिश्ते का जिक्र कर सकता है और बात घरवालों तक पहुंच सकती है।

    क्या करें: अपने रिलेशनशिप के बारे में बहुत ही सीमित लोगों को बताएं, वो भी तभी जब पूरी तरह भरोसा हो।

    मोबाइल चैट और कॉल्स में लापरवाही

    मोबाइल आज सबसे बड़ा सबूत बन सकता है। अगर आपके चैट्स, कॉल हिस्ट्री या गैलरी में रोमांटिक मैसेज, फोटोज़ या कॉल्स का ढेर होगा, तो कोई भी मोबाइल चेक करते वक्त सच्चाई पकड़ सकता है। कई बार घरवाले बिना बताए भी फोन चेक कर लेते हैं।

    क्या करें: चैटिंग के बाद मैसेज डिलीट करना, फोटोज को सुरक्षित जगह पर सेव करना और फोन को लॉक रखना जरूरी है।

    अचानक बदला हुआ व्यवहार

    अगर आप अचानक बहुत खुश रहने लगे हैं, फोन पर मुस्कुराने लगे हैं या घरवालों से झूठ बोलने लगे हैं, तो माता-पिता को शक हो सकता है। खासकर भारतीय परिवारों में माता-पिता बच्चों के हावभाव से बहुत जल्दी पकड़ लेते हैं कि कुछ तो गड़बड़ है।

    क्या करें: नेचुरल तरीके से बर्ताव करें। बहुत ज्यादा झूठ बोलने या अजीब व्यवहार करने से बचें।

    बता दें, सीक्रेट रिलेशनशिप को निभाना जितना रोमांचक लगता है, उतना ही सावधानी भरा भी होता है। सही बैलेंस बनाकर, सोच-समझकर कदम उठाएं ताकि आपके रिश्ते की मिठास भी बनी रहे और घरवालों को भी कोई शक न हो।

    यह भी पढ़ें- क्या आपका Relationship भी हो रहा है 'बोरिंग'? इन 5 गलतियों को सुधारने से मजबूत हो जाएगी प्यार की डोर