Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Friendship Day 2025 पर दोस्त को करवाना चाहते हैं स्पेशल महसूस, तो ये 4 तरीके आएंगे काम

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    दोस्ती का रिश्ता बहुत खास होता है। हर सुख-दुख की घड़ी में दोस्त हमेशा साथ रहते हैं। ऐसे में दोस्तों के लिए अपना प्यार जताने के लिए हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2025) मनाया जाता है। अपने दोस्त को ये बताने के लिए कि वे कितने खास हैं इस दिन आप उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं।

    Hero Image
    दोस्तों को ऐसे करवाएं खास महसूस (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसकी जरूरत हर व्यक्ति को होती है। ऐसी कई बातें होती हैं, जो हम अपने परिवारवालों से नहीं कह पाते हैं, लेकिन अपने दोस्तों से आसानी से कह देते हैं। इसलिए दोस्ती का रिश्ता बेहद खास होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने दोस्तों के लिए सम्मान और प्यार दर्शाने के लिए हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन अक्सर लोग इस दिन गिफ्ट्स देकर अपनी भावनाएं दिखाते हैं।

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ गिफ्ट देकर ही नहीं, बल्कि कई अन्य तरीकों (Friendship Day Surprise Ideas) से भी आप अपने दोस्त को स्पेशल फील करवा सकते हैं (How to Surprise Your Best Friend)? आइए जानते हैं इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को खुश करने के 4 तरीके।

    एक सरप्राइज मीट प्लान करें

    अगर आपका दोस्त आपसे दूर रहता है या आप दोनों अपनी-अपनी बिजी जिंदगी के कारण मिल नहीं पाते, तो फ्रेंडशिप डे पर उन्हें सरप्राइज देकर मिलने जाएं। सरप्राइज उनके घर या फेवरेट कैफे में पहुंच जाएं और उनके चेहरे पर आने वाली खुशी देखने लायक होगी। अगर दूरी की वजह से मिलना मुश्किल है, तो वीडियो कॉल पर लंबी चैट करें और पुरानी यादों को ताजा करें।

    यह भी पढ़ें- कौन है आपका 'सच्चा दोस्त' और कौन कर रहा है सिर्फ दिखावा? इस Friendship Day दूर कर लें कन्फ्यूजन

    हैंडमेड कार्ड या लेटर लिखें

    आज के डिजिटल युग में हाथ से लिखे कार्ड या लेटर का महत्व और भी बढ़ जाता है। अपने दोस्त के लिए एक इमोशनल लेटर लिखें, जिसमें आप उनकी अहमियत और आपके रिश्ते की खूबियों के बारे में बताएं। इसमें आप दोनों की कोई यादगार तस्वीर भी चिपका सकते हैं। यह छोटी सी चीज आपके दोस्त के दिल को छू जाएगी।

    पर्सनलाइज्ड सॉन्ग या वीडियो बनाएं

    अगर आपको गाना गाने या वीडियो एडिटिंग का शौक है, तो अपने दोस्त के लिए एक स्पेशल सॉन्ग रिकॉर्ड करें या उनके साथ बिताए पलों की एक यादगार वीडियो मोंटाज बनाएं। इसमें आप उनके फेवरेट गाने को कोवर कर सकते हैं या फिर उन्हें धन्यवाद देते हुए एक शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। इस तरह का पर्सनलाइज्ड गिफ्ट उन्हें बेहद खुश कर देगा।

    उनकी फेवरेट एक्टिविटी के लिए समय निकालें

    हर किसी की कोई न कोई पसंदीदा एक्टिविटी होती है, जैसे- मूवी देखना, ट्रेकिंग पर जाना, शॉपिंग करना या गेम खेलना। फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए उनके साथ उनकी फेवरेट एक्टिविटी करें। अगर आपका दोस्त बुक लवर है, तो उनके साथ लाइब्रेरी जाएं या उनकी पसंदीदा किताब गिफ्ट करें। अगर वह फूडी है, तो उन्हें उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में ले जाएं।

    यह भी पढ़ें- Friendship Day पर दोस्ती को दें दूसरा मौका! जानें रूठे यार को मनाने के असरदार टिप्स