Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Partner को बात-बात पर ताना देना रिश्ते को कर देता है तबाह, शक्ल से भी हो जाती है नफरत

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 02:47 PM (IST)

    जो लोग बात-बात पर ताना देने लगते हैं उनकी इज्जत कम हो जाती है। लोग उनसे दूरियां बनाने लगते हैं। वहीं (Constant Criticism Destroys Relationships )सामने वाले व्यक्ति की नजर में ऐसे लोगों का सम्मान कम हो जाता है। इसके बाद वह अपने आप को कमजोर महसूस करने लगता है। इसलिए जुबान पर कंट्रोल रखें और बात-बात पर ताना देने की आदत को खत्म कर देना चाहिए।

    Hero Image
    हमेशा पार्टनर के साथ अच्छा बर्ताव करें ताकि रिश्तों में मिठास रहे। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips बात-बात पर ताना देने वाले लोगों को सोसाइटी में लोग पसंद नहीं करते। ऐसे लोगों के वजूद से भी लोग नफरत करने लगते हैं। मदद करने के बाद कुछ लोगों की आदत होती है कि वो दूसरे को ताना देते हैं। लेकिन ऐसे लोग अपने लिए बहुत मुश्किल पैदा कर लेते हैं। जो लोग बात-बात पर एक दूसरे को ताना देने लगते हैं उनके घर में पारीवारिक टेंशन बढ़ जाती है। इसलिए ऐसा करते वक्त पहले कई बार सोच लेना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ते में पैदा होता है तनाव 

    बात-बात पर ताना देने से रिश्ते (Constant Criticism Destroys Relationships) में तनाव पैदा होता है और दोनों पक्षों के बीच दरारें पड़ने लगती हैं। अगर आपने अपनी आदत बना ली है कि हर बात पर आप ताना देते हैं तो यह आदत बहुत खतरनाक है। ऐसा करके आप अपन रिश्ते को खुद नुकसान पहुंचाने लगते हैं। 

    यह भी पढ़ें : चेहरे पर है सूजन और शुगर भी Uncontrol? पीना शुरू कर दें कच्ची हल्दी का पानी- खुद महसूस करेंगे फर्क

    कम हो जाती है इज्जत

    जो लोग बात-बात पर ताना देने लगते हैं उनकी इज्जत कम हो जाती है। लोग उनसे दूरियां बनाने लगते हैं। वहीं सामने वाले व्यक्ति की नजर में ऐसे लोगों का सम्मान कम हो जाता है। इसके बाद वह अपने आप को कमजोर महसूस करने लगता है। इसलिए जुबान पर कंट्रोल रखें और बात-बात पर ताना देने की आदत को खत्म कर देना चाहिए। 

    बातचीत तक बंद कर देता है पार्टनर 

    ऐसे लोगों से उनका पार्टनर बातचीत तक करना बंद कर देता है। जो अपने पार्टनर को हर बात पर ताना देने लगता है। इसके बाद से उनका पार्टनर बातचीत करना बंद कर देता है। इसकी वजह होती है कि उसके मन में नकारात्मकता भर जाती है। यहीं से रिश्ते टूटने का खतरा बढ़ जाता है। 

    टूट जाते हैं पुराने रिश्ते 

    एक बार जब आप ताना देना शुरू करते हैं। इसका नुकसान किसी को हो न हो लेकिन आपके रिश्ते में जरूर होता है। आपकी इस हरकत से रिश्ते टूट जाते हैं। वहीं पार्टनर भी आपकी शक्ल से नफरत करने लगता है। हमेशा पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार रखें और निगेटिव बातों से खुद को दूर रखना ही बेहतर होता है। इसलिए, अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो ताना देने की आदत को बदलने की कोशिश करें। इसके बजाय, अपने साथी के साथ प्यार और सम्मान से पेश आएं।

    यह भी पढ़ें : कम उम्र में ही भूलने की हो गई आदत? बच्चों के तलवों पर मालिश कर दीजिए शुरू, फिर देखें कमाल