Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव से कभी नहीं होना पड़ेगा परेशान, अगर आपने रख लिया इन 5 बातों का ध्यान

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:48 PM (IST)

    कई लोग शादी के बाद जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ावों को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे ऐसे 5 टिप्स (Relationship Advice) जिनकी मदद से शादीशुदा जिंदगी को हमेशा खुशियों से भरपूर (Happy Married Life) रखा जा सकता है और रिश्ते में आने वाली दूरियों से बचा जा सकता है।

    Hero Image
    शादीशुदा जिंदगी में नई जान फूंक देंगे 5 टिप्स, नहीं करना पड़ेगा दूरियों का सामना (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Happy Married Life: शादी एक ऐसा बंधन है जो दो लोगों को जीवन भर के लिए जोड़ता है। यह एक ऐसा सफर है जिसमें कई मोड़ और मुकाम आते हैं। कई बार, शादी के बारे में सोचते हुए लोगों के मन में कई सवाल और डर उठते हैं। जैसे, शादी के बाद क्या हमारा प्यार कम हो जाएगा? क्या हमारी जिंदगी एक ही रूटीन में फंस जाएगी? क्या हम एक-दूसरे को समझ पाएंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सवाल बिल्कुल जायज हैं, लेकिन इनके जवाब हम उन लाखों-करोड़ों कपल में ढूंढ सकते हैं जिन्होंने दशकों तक साथ जीकर यह साबित किया है कि शादी एक खूबसूरत सफर हो सकती है। अगर आप भी अपनी शादी को बेहतर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इन 5 बातों (Marriage Tips) का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

    गुस्सा करने से बचें

    शादी से पहले हम अपने पार्टनर के लिए कितने सॉफ्ट होते हैं, है ना? हर छोटी-सी बात पर प्यार से बात करते हैं। बता दें, शादी के बाद भी ये कोमलता बनी रहनी चाहिए। लड़ाई हो या कोई मनमुटाव, हम अपनी आवाज नीची रखकर भी बात कर सकते हैं। चिल्लाना सिर्फ दूरियां बढ़ाता है, प्यार को कमजोर करता है।

    खुलकर करें तारीफ

    कई बार ऐसा लगता है कि अगर हम किसी की तारीफ बार-बार करते हैं तो वे शायद ऊब जाएंगे, लेकिन सच तो यह है कि जब कोई व्यक्ति किसी काम के लिए मेहनत करता है, तो उसकी सराहना सुनकर उसे अच्छा लगता है। यह इंसान का नेचर है कि हम चाहते हैं कि हमारे कामों को सराहा जाए। इसलिए, जब भी कोई व्यक्ति कोई अच्छा काम करता है, हमें उसे बिना झिझक के बताना चाहिए। इससे न केवल उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि आपके रिश्ते भी मजबूत होंगे।

    यह भी पढ़ें- इतनी भी बुरी नहीं है Ego, नुकसान तो सब बताते हैं; लेकिन आप जान लीजिए रिश्तों में इसके 5 लाजवाब फायदे

    वक्त देना है जरूरी

    शादी के बाद जिंदगी में जिम्मेदारियां तो बढ़ती हैं, लेकिन प्यार और साथ का रिश्ता और भी मजबूत बनता है। घर और ऑफिस के बीच फंसे रहने के बजाय, अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालना बेहद जरूरी है। रोजाना कुछ पल साथ बिताने से आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। चाहे वो साथ खाना खाना हो, कोई शो देखना हो या बस बातें करना हो, ये छोटे-छोटे पल आपके रिश्ते की नींव मजबूत करेंगे।

    स्पेस देने से न कतराएं

    शादी का बंधन बेहद खास होता है, इसमें दो दिलों का मिलन होता है। लेकिन, इस खूबसूरत रिश्ते को सफल बनाने के लिए थोड़ी-सी दूरी भी जरूरी है। हर व्यक्ति को अपनी पहचान और रुचियों को बनाए रखने का अधिकार है। अगर पार्टनर को अपना व्यक्तिगत समय नहीं मिल पाता है, तो वह खुद को दबा हुआ महसूस कर सकता है। इसलिए, रिश्ते में व्यक्तिगत स्पेस का होना बेहद जरूरी है।

    बातचीत न हो बंद

    किसी भी रिश्ते की जान होती है - बातचीत। जब हम अपने साथी से खुलकर बात नहीं करते, अपनी भावनाएं साझा नहीं करते, तो धीरे-धीरे हमारे बीच एक खाई बन जाती है। इस खाई को पाटना बहुत मुश्किल हो सकता है। इसलिए, खुलकर बातचीत करना बहुत जरूरी है। यह हमारे रिश्ते को मजबूत बनाता है।

    यह भी पढ़ें- थाली में ठोकर मारकर पति को खाना देती है नई नवेली दुल्हन, जानिए क्या है इस अजीब रस्म के पीछे का कारण