Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parenting Tips: इन संकेतों से समझें कि बढ़ गया है बच्चों का स्क्रीन टाइम, ऐसे लगाएं इस पर लगाम

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 04:23 PM (IST)

    इन दिनों ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल करने लगे हैं। सिर्फ बड़े ही आजकल बच्चे में अपना ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर ही बिता रहे हैं। ऐसे में लगातार फोन का इस्तेमाल करने की वजह से उन्हें मोबाइल की लत लग जाती है जो उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आप इन तरीकों के बच्चों का स्क्रीन टाइम कम कर सकते हैं।

    Hero Image
    इन तरीकों से कम करें बच्चों का स्क्रीन टाइम

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Parenting Tips: इन दिनों लोगों का ज्यादातर समय मोबाइल फोन पर भी गुजर रहा है। बच्चे हों या बड़े सभी किसी न किसी वजह से मोबाइल का इस्तेमाल करने लगे हैं। बड़े होने के नाते हम मोबाइल चलाने की अपनी लत को पहचान कर इसे कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन बच्चों को इसके लिए समझाना काफी मुश्किल होता है। मौजूदा समय में बच्चों का बढ़ता स्क्रीन टाइम सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार पेरेंट्स को इस बात को अहसास भी नहीं होता कि उनके बच्चों को मोबाइल की आदत लग चुकी है, जिसे दूर करना जरूरी है। ऐसे में आप इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे बच्चों में नजर वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में, जिनकी मदद से आप यह पहचान कर सकते हैं कि आपके बच्चे के बढ़ते स्क्रीन टाइम पर लगाम लगाने का समय आ गया है।

    यह भी पढ़ें- क्या बच्चे को समझना आपके लिए हो रहा है मुश्किल, तो उम्र के अनुसार समझें उनकी मन की बातें

    बच्चों के बढ़ते स्क्रीन टाइम के लक्षण-

    • स्क्रीन टाइम न मिलने पर खिलौने और अन्य वस्तुएं फेंकना।
    • खेलने के लिए अपने खुद के आइडियाज लेकर नहीं आना।
    • किसी भी गेम के नियम को मानने में चिढ़ना, अपने हिसाब से गेम खेलना। कम फ्लेक्सिबल होना।
    • अपने शरीर की सुध नहीं रहना, बिना किसी कारण गिरते रहना।
    • किसी भी काम या गेम में फोकस नहीं कर पाना।
    • किसी की बात ध्यान से नहीं सुनते हैं। जब तक तेज आवाज में न बोला जाए, तबतक आवाज की तरफ ध्यान नहीं देते।

    इन तरीकों से कम करें बच्चों का स्क्रीन टाइम

    • बच्चों से जितना संभव हो उतना शारीरिक गतिविधि करवाएं।
    • उन्हें घर के बाहर खुले आसमान के नीचे खेलने को कहें।
    • बेड से उठने से पहले और बेड पर जाने से पहले स्क्रीन टाइम बिल्कुल न दें।
    • स्कूल से आते ही स्क्रीन टाइम न दें। इस समय में इनसे ढेर सारी बातें करें, स्कूल की सभी जानकारी लें और उन्हें व्यस्त रखें, जिससे ये स्क्रीमटाइम के बारे में न सोच सकें।
    • बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम की समय सीमा तय करें।

    यह भी पढ़ें- जानें क्या है बेबी लेड वीनिंग और इससे आपके बच्चे को होने वाले फायदों के बारे में

    Picture Courtesy: Freepik