Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉडी लैंग्वेज से जुड़े 5 ऐसे साइन्स, जो बताते हैं कि सामने वाला करता है आपको डिस्लाइक

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 06:35 PM (IST)

    हमारे आसपास कई तरह के लोग रहते हैं जिनमें से कुछ हमारे दोस्त हैं तो कुछ जान-पहचान वाले। हालांकि कई बार लोगों की पहचान (body language signs) कर पाना मुश्किल होता है। अक्सर लोगों हमारे साथ अच्छे होने का दिखावा करते हैं। इसलिए कुछ ऐसे संकेत हैं जिनकी मदद से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि सामने वाला आपको नापसंद करता है।

    Hero Image
    ऐसे पता करें कौन करता है आपको नापसंद (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी एक सोसाइटी में रहते हैं, जहां हमारे आसपास कई तरह के लोग रहते हैं। हमारे आसपास मौजूद इन लोगों में कई हमारे दोस्त होते हैं, कई परिचित तो कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें साथ हमारी बस छोटी-मोटी पहचान होती है। इन सभी लोगों से मेलजोल बनाए रखने से इन संबंधों को मजबूत बनाने में मदद करता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि जिन्हें हम अपना दोस्त मानते हैं या जिनसे हम बात करना चाहते हैं, वह भी हमें लेकर ऐसा ही विचार रखता हो। कई बार सामने वाले के मन में कुछ और दिमाग में कुछ और होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यह जान पाना मुश्किल होता है कि कौन सच में हमें पसंद करता है और कौन सिर्फ दिखावा कर रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे संकेत हैं, जिनकी मदद से आप यह पहचान सकते हैं कि सामने वाला आपको नापसंद करता है और आपके साथ सिर्फ दिखावा कर रहा है। जिस तरह आपका बॉडी लैंग्वेज से यह साफ पता चल जाता है कि आप सच में किसी भी अपना मानते हैं, ठीक उसी तरह आपका बॉडी लैंग्वेज यह भी बताता है कि कोई आपको नापसंद करता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में, जो बताता है कि सामने वाला आपको नापसंद करता है।

    यह भी पढ़ें-  कहीं प्यार के नाम पर आपको कंट्रोल तो नहीं कर रहा है आपका पार्टनर, खुद से पूछिए ये 10 सवाल

    आंख मिलाने से बचना

    आंख मिलाने से बचना एक बड़ा संकेत है, जो यह बताता है कि सामने वाला आपको पसंद नहीं करता। अगर कोई व्यक्ति आपसे आंख मिलाने से बच रहा है, तो इससे यह संकेत मिल सकता है कि वह गहरे संबंध या आपसे बातचीत से बचने की कोशिश कर रहा है।

    होंठों को दबाना

    अगर कोई व्यक्ति आपके साथ अच्छा बनने का दिखावा कर रहा है, तो उसके हावभाव में यह साफ नजर आ जाएगा। अगर कोई व्यक्ति आपको देखकर या बात करते समय अपने होंठ दबाता या नोंचता है, तो यह संकेत है कि परेशान होना, स्ट्रेस या नापसंद करने का संकेत है।

    आपसे दूर होना

    अगर साथ बैठे या खड़े रहने पर कोई व्यक्ति अपना हाथ-पैर या शरीर आपसे दूर करता है, तो यह अलग होने की इच्छा का संकेत दे सकता है। इसका मतलब है कि सामने वाला आपसे दूर होने या खुद को बातचीत से दूर रखने को कोशिश कर रहा है।

    दूरी बनाने के लिए चीजों का इस्तेमाल करना

    अगर कोई व्यक्ति आपके पास होने पर किसी बैग या अन्य सामान की मदद से दूरी बनाता है, तो इसका मतलब है कि वह आपसे स्पेस चाहता है। इसी तरह आपसे एक कदम पीछे हटना या इतनी दूरी बनाना जो आसानी से समझ आ जाए, असुविधा का संकेत दे सकता है।

    सीमित मुस्कुराहट और बिजी रहना

    वास्तविक मुस्कुराहट की कमी और दिखावे के लिए मुस्कुराना भी यह बताता है कि सामने वाला आपको पसंद नहीं करता है। सीमित चेहरे के भाव अक्सर बातचीत में उदासीनता या गर्मजोशी की कमी का संकेत देते हैं।

    यह भी पढ़ें-  अपने पार्टनर को भूलकर भी न बताएं खुद से जुड़े ये 5 राज, दो सेकेंड में नफरत में बदल जाएगी मोहब्बत