Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 तरह के लोगों की शक्ल देखते ही आने लगता है गुस्सा, नेगेटिविटी से भरे होते हैं ऐसे लोग

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 04:16 PM (IST)

    कुछ लोगों का स्वभाव ऐसा होता है जिसे कोई पसंद नहीं करता। इसलिए कोई भी इनके साथ ज्यादा समय तक रहना नहीं चाहता है। इनकी बोलचाल का तरीका और व्यवहार दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 तरह के लोगों (Signs of Negative People) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आमतौर पर कोई भी पसंद नहीं करता है।

    Hero Image
    Signs of Negative People: ये लोग होते हैं बहुत नेगेटिव (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी का अपना व्यक्तित्व और व्यवहार होता है, लेकिन कुछ लोगों के स्वभाव (Toxic Personality Traits) और आदतें ऐसी होती हैं, जो हर किसी को नापसंद होती हैं। ऐसे लोगों के साथ रहना या बातचीत करना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वे नेगेटिव एनर्जी फैलाते हैं और दूसरों को असहज महसूस कराते हैं (Signs of a Toxic Person)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए डॉ. नीतू तिवारी, MBBS, MD Psychiatry(एनआईआईएमएस मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की सीनियर रेसिडेंट) ऐसे ही 5 तरह (Signs of Negative People) के लोगों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें ज्यादातर लोग पसंद नहीं करते।

    आक्रामक स्वभाव के लोग

    कुछ लोगों का व्यवहार इतना आक्रामक या धमकी भरा होता है कि उनके सामने कोई भी सहज महसूस नहीं करता। ऐसे लोग गुस्सैल होते हैं, चिल्लाते हैं या दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं। उनकी मौजूदगी में लोग सहमे रहते हैं और उनसे दूर भागने की कोशिश करते हैं। डराने-धमकाने वाले लोगों के पास दोस्त कम ही होते हैं, क्योंकि कोई भी उनके नकारात्मक व्यवहार को लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं कर पाता।

    यह भी पढ़ें: क्या पार्टनर के लिए खुद को बदलना प्यार की निशानी है? 5 लक्षणों से पहचानिए आप सही हैं या गलत

    व्यंग्य कसने वाले (सार्कास्टिक) लोग

    कुछ लोगों को हर बात पर ताना मारने या मजाक बनाने की आदत होती है। वे दूसरों की भावनाओं को नजरअंदाज करके अपनी "हंसी" का पात्र बनाते हैं। ऐसे लोग खुद को हंसाने के लिए दूसरों का अपमान करते हैं और फिर कहते हैं, "मजाक कर रहा था, इतना सेंसिटिव मत बनो।" लेकिन सच यह है कि उनकी बातों से दूसरों को ठेस पहुंचती है, और धीरे-धीरे लोग उनसे दूर हो जाते हैं।

    दूसरों का मजाक बनाने वाले

    कुछ लोगों को दूसरों की कमियां निकालने और उन पर हंसने में मजा आता है। वे किसी की गलती, शारीरिक बनावट, बोलचाल या किसी भी कमजोरी को उजागर करके उसका मजाक उड़ाते हैं। ऐसे लोगों को लगता है कि वे मस्ती कर रहे हैं, लेकिन असल में वे दूसरों को नीचा दिखा रहे होते हैं। कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक ऐसे व्यवहार को सहन नहीं कर पाता और ऐसे लोगों से दूरी बना लेता है।

    घमंडी लोग

    घमंडी लोगों को हर कोई नापसंद करता है। ऐसे लोग खुद को सबसे बेहतर समझते हैं और दूसरों को तुच्छ मानते हैं। उन्हें लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं और बाकी लोग उनके मुकाबले कमतर हैं। वे दूसरों की बातों को नजरअंदाज करते हैं और हमेशा अपनी ही तारीफ सुनना चाहते हैं। ऐसे लोगों के साथ रहना मुश्किल होता है, क्योंकि वे कभी दूसरों की भावनाओं का सम्मान नहीं करते।

    दूसरों को नीचा दिखाने वाले

    कुछ लोगों को दूसरों को शर्मिंदा करने या उन्हें नीचा दिखाने में खुशी मिलती है। वे किसी की सफलता से जलते हैं और उसे कम करके आंकने की कोशिश करते हैं। चाहे वह किसी की नौकरी हो, पढ़ाई हो या कोई अन्य उपलब्धि, ऐसे लोग हमेशा नेगेटिव कॉमेंट करते हैं। उनका मकसद सिर्फ दूसरों का आत्मविश्वास कम करना होता है, जिससे लोग उनसे दूर भागते हैं।

    यह भी पढ़ें: अपनी लाइफ से जुड़ी 6 बातों को कभी नहीं करना चाहिए किसी के साथ शेयर, वरना बाद में होगा पछतावा