Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या पार्टनर के लिए खुद को बदलना प्यार की निशानी है? 5 लक्षणों से पहचानिए आप सही हैं या गलत

    प्यार में बदलना आम बात है लेकिन क्या खुद को पूरी तरह बदल देना सही है? क्या यह सच में प्यार की निशानी है (Healthy Relationship Advice) या सिर्फ एकतरफा समझौता? कई लोग अपने रिश्ते को बचाने या पार्टनर को खुश करने के लिए अपनी आदतें पसंद और यहां तक कि अपने सपने तक बदल लेते हैं लेकिन अगर यह बदलाव आपकी खुशी छीनने लगे तो क्या यह सही है?

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 31 Mar 2025 06:13 PM (IST)
    Hero Image
    Healthy Relationship Advice: क्या प्यार की सच्ची कसौटी है पार्टनर के लिए खुद को बदलना? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy Relationship Advice: रिश्ते में प्यार और समझौते का गहरा नाता होता है, लेकिन सवाल यह है कि क्या किसी के लिए खुद को पूरी तरह बदल देना सच्चे प्यार की निशानी (Healthy Relationship Traits) है? अक्सर लोग अपने पार्टनर की खुशी के लिए खुद को बदलने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह बदलाव अगर आपकी खुशी और सेल्फ रिस्पेक्ट पर असर डालने लगे, तो यह सही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अगर आप भी यह समझना चाहते हैं कि अपने पार्टनर के लिए खुद को बदलना सही है या गलत, तो इन 5 संकेतों (Relationship Red Flags) से जानिए कि आपका रिश्ता हेल्दी है या आपको खुद पर दोबारा सोचने की जरूरत है।

    क्या आपकी खुशी से जुड़ा है बदलाव?

    अगर आप खुद में बदलाव इसलिए ला रहे हैं क्योंकि इससे आपको भी खुशी मिलती है, तो यह सही है, लेकिन अगर आप सिर्फ इसलिए बदल रहे हैं क्योंकि आपका पार्टनर आपसे ऐसा चाहता है, तो यह प्यार नहीं बल्कि दबाव हो सकता है।

    अपनी पहचान तो नहीं खो रहे आप?

    अगर किसी रिश्ते में आप अपनी पसंद, आदतें और सपने छोड़कर पूरी तरह बदल रहे हैं, तो यह खतरे की घंटी हो सकती है। एक हेल्दी रिलेशनशिप में दोनों को एक-दूसरे को अपनाने की जरूरत होती है, न कि बदलने की।

    यह भी पढ़ें- इन 5 वजहों से आपको Silent Treatment देने लगते हैं लोग, लाख पूछने पर भी नहीं तोड़ते चुप्पी

    कमजोर तो नहीं महसूस करा रहा बदलाव?

    प्यार में बदलाव तब सही होता है जब वह आपको आत्मविश्वास और खुशी देता है, लेकिन अगर बदलाव के कारण आप खुद को कमजोर, असुरक्षित या असहज महसूस करने लगे हैं, तो यह सही संकेत नहीं है।

    क्या आपका पार्टनर भी आपके लिए बदलता है?

    सिर्फ एक व्यक्ति का बदलना रिश्ता मजबूत नहीं बना सकता। अगर आपका पार्टनर भी आपको खुश करने के लिए कुछ चीजों में एडजस्ट कर रहा है, तो यह आपसी समझदारी का संकेत है, लेकिन अगर सिर्फ आप ही बदल रहे हैं, तो यह रिश्ता एकतरफा हो सकता है।

    आपकी सोच के खिलाफ तो नहीं बदलाव?

    अगर आपका पार्टनर आपसे ऐसे बदलाव की उम्मीद कर रहा है जो आपके सिद्धांतों, विश्वासों और मूल्यों के खिलाफ जाता है, तो यह सही नहीं है। प्यार में एक-दूसरे को अपनाना जरूरी है, न कि जबरदस्ती बदलना।

    प्यार में बदलाव जरूरी होता है, लेकिन वह स्वाभाविक और आपसी होना चाहिए। अगर कोई बदलाव आपकी खुशी, आत्मसम्मान और पहचान से समझौता करने पर मजबूर कर रहा है, तो यह प्यार नहीं बल्कि कंट्र्रोल हो सकता है। एक हेल्दी रिलेशनशिप वह होती है जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे की पसंद और आजादी को पूरा सम्मान दें।

    यह भी पढ़ें- बिना किसी वादे के, 'go with the flow' वाला रिलेशनशिप है NATO Dating, Gen Z के बीच बढ़ रहा इसका ट्रेंड