Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलेशनशिप में कभी न करें इन 5 बातों पर कॉम्प्रोमाइज, खुद से नजरें मिलाना भी हो जाएगा मुश्किल

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:37 PM (IST)

    रिश्ते खूबसूरत होते हैं लेकिन उन्हें बनाए रखने के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता। जी हां एक हेल्दी और मजबूत रिश्ते की नींव आपसी सम्मान विश्वास और समझ पर टिकी होती है। कई बार हम अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए ऐसी बातों पर भी समझौता कर लेते हैं जो हमारी खुद की पहचान और खुशियों के लिए जरूरी होती हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    रिश्ते में कभी न करें इन 3 चीजों से समझौता करने की गलती (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका रिश्ता आपको खुशी दे रहा है या आप बस उसे घसीट रहे हैं? कई बार लोग सोचते हैं कि रिश्ते में थोड़ा-बहुत समझौता करना आम बात है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन पर अगर समझौता किया जाए, तो इंसान अंदर से खोखला हो जाता है। अगर आप भी किसी रिश्ते में हैं, तो इन 5 बातों (Non-Negotiables In A Relationship) को हमेशा याद रखें। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपका आत्म-सम्मान

    रिश्ते में आत्म-सम्मान सबसे ऊपर होता है। अगर आपका पार्टनर आपको बार-बार नीचा दिखाता है, मजाक उड़ाता है या आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करता, तो यह एक खतरे की घंटी है। अपने आत्म-सम्मान की कीमत पर कोई भी रिश्ता नहीं टिक सकता।

    आपके सपने और लक्ष्य

    क्या आपका पार्टनर आपके सपनों को सपोर्ट नहीं करता या आपको उन्हें छोड़ने के लिए कहता है? एक सच्चा साथी वही होता है जो आपके सपनों को पंख देता है, न कि उन्हें दबाता है। अपने सपनों से समझौता करने का मतलब है अपनी पहचान खो देना।

    आपकी स्वतंत्रता

    हर इंसान को अपने जीवन में कुछ स्पेस की जरूरत होती है। अगर आपका पार्टनर आपके दोस्तों से मिलने, परिवार के साथ समय बिताने, या अकेले कुछ करने पर रोक लगाता है, तो यह रिश्ते के लिए सही नहीं है। प्यार का मतलब पिंजरा नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे को उड़ान भरने की आजादी देना होता है।

    आपकी पसंद और नापसंद

    जरूरी नहीं कि आपकी और आपके पार्टनर की पसंद हर मामले में एक जैसी हो, लेकिन अगर वह आपकी पसंद को बेकार बताता है या आप पर अपनी पसंद थोपने की कोशिश करता है, तो यह रिश्ते में बराबरी की कमी को दर्शाता है। अपनी पसंद को छोड़ने से आप धीरे-धीरे अपनी खुशियां खोने लगते हैं।

    आपकी खुशियां और सुकून

    अगर आप अपने रिश्ते में लगातार दुखी, परेशान या तनाव में रहते हैं, तो यह सोचने का समय है कि क्या यह रिश्ता आपके लिए सही है। किसी भी रिश्ते का मकसद आपको खुशी और मानसिक शांति देना होता है, न कि तनाव। अपनी खुशी और मानसिक शांति से समझौता करना सबसे बड़ा नुकसान है।

    यह भी पढ़ें- भारत में तेजी से बदल रहा है डेटिंग कल्चर, सिचुएशनशिप से नैनोशिप अब है रिश्तों में ‘नो लेबल्स’ का दौर

    यह भी पढ़ें- र‍ि‍श्‍ते को मजबू‍त बनाना है, तो अपना लें 7-7-7 रूल; कपल्‍स के बीच कभी नहीं आएगी कड़वाहट

    comedy show banner
    comedy show banner