Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    First Date पर ये 5 बातें, हर कोई करता है नोटिस; फिर चाहे कितने भी नॉन-जजमेंटल क्यों न हों आप!

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:22 PM (IST)

    पहली डेट पर आप कैसे दिखते हैं क्या पहनते हैं ये सब बातें मायने रखती हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हर किसी की नजर जाती है। भले ही सामने वाला कितना भी कूल बनने की कोशिश करे ये 5 बातें वो नोटिस जरूर करेगा। आइए जानें।

    Hero Image
    First Date पर हर कोई नोटिस करता है 5 बातें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पहली डेट, एक ऐसा चांस है जहां आप किसी को पहली बार मिलते हैं और एक दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। यह मौका होता है एक अच्छी शुरुआत करने का, जहां आप अपनी पर्सनालिटी से सामने वाले को प्रभावित कर सकते हैं। पर इस दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं जो हर कोई नोटिस करता है, भले ही वो कितना भी कूल या नॉन-जजमेंटल क्यों न हो। अगर आप चाहते हैं कि आपकी डेट कामयाब हो, तो इन 5 बातों (What To Do On A First Date) का ध्यान रखें, क्योंकि ये आपकी डेट को सफल या असफल बना सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके बातचीत का तरीका

    आपकी बातचीत का तरीका, आपकी आवाज का टोन, और आप कितने कॉन्फिडेंट हैं, ये सब कुछ सामने वाले को आपके बारे में बहुत कुछ बताता है। क्या आप धीरे और स्पष्ट बोलते हैं या आपकी आवाज में घबराहट है? एक सहज और आत्मविश्वास से भरी बातचीत सामने वाले को प्रभावित करती है। ध्यान रखें कि आप केवल सवाल न पूछें, बल्कि अपनी बात भी रखें, ताकि बातचीत में संतुलन बना रहे।

    आपकी सुनने की क्षमता

    क्या आप सामने वाले की बात ध्यान से सुन रहे हैं या सिर्फ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं? एक अच्छा श्रोता होना बहुत बड़ी खूबी है। सामने वाले की बातों पर ध्यान दें, उनकी बातों में रुचि दिखाएं और सही समय पर उनसे सवाल पूछें। इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी बातों को महत्व देते हैं।

    यह भी पढ़ें- पहली डेट पर भूलकर भी न करें ये 5 ब्लंडर्स, रिश्ते की शुरुआत में ही पड़ जाएगी खटास

    फोन का इस्तेमाल

    पहली डेट पर अगर आप हर 5 मिनट में अपना फोन चेक करते हैं, तो ये दिखाता है कि आपकी दिलचस्पी इस डेट में कम है। कोशिश करें कि आपका फोन आपकी पॉकेट या बैग में हो। यह एक अच्छा इम्प्रेशन डालने के लिए बेहद जरूरी है।

    आपकी बॉडी लैंग्वेज

    आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके शब्दों से ज्यादा कहती है। आपके हाथ-पैरों की हरकतें, आपका बैठना-खड़ा होना और आपकी मुस्कान, ये सब आपकी भावनाओं को जाहिर करते हैं। एक खुला और आत्मविश्वास से भरा बॉडी लैंग्वेज बहुत जरूरी है। सीधी पीठ के साथ बैठें, मुस्कुराएं और आई कॉन्टैक्ट बनाए रखें।

    आपके मैनर्स

    जैसे खाना खाते समय मैनर्स, वेटर से बात करने का तरीका, और दरवाजा खोलना। ये छोटी-छोटी बातें आपके व्यक्तित्व को दर्शाती हैं। आप अपने आसपास के लोगों, जैसे वेटर या किसी और से कैसे बात करते हैं, ये आपके असली व्यक्तित्व को दिखाता है। लोगों के प्रति आपका अच्छा व्यवहार सामने वाले को यह विश्वास दिलाता है कि आप एक अच्छे इंसान हैं।

    यह भी पढ़ें- पहली डेट न बन जाए आखिरी, इसके लिए इन Topics से करें बातचीत की शुरुआत और जमाएं अपना इंप्रेशन