Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली डेट पर भूलकर भी न करें ये 5 ब्लंडर्स, रिश्ते की शुरुआत में ही पड़ जाएगी खटास

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:31 AM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी गलतियां हैं जिनसे बचकर आप अपनी पहली डेट को यादगार बना सकते हैं। जी हां पहली डेट का मकसद एक-दूसरे को जानना और यह समझना है कि क्या आप दोनों के बीच कोई केमिस्ट्री बन सकती है या नहीं। इसलिए कम्फर्टेबल रहें मुस्कुराएं और खुद को वैसे ही पेश करें जैसे आप हैं।

    Hero Image
    फर्स्ट डेट पर इन गलतियों से बचें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पहली डेट... यह नाम सुनते ही कई लोग एक्‍सायटिड हो जाते हैं, तो कुछ घबरा भी जाते हैं। बता दें, पहली डेट किसी भी रिश्ते की नींव होती है। अगर यह सही से रखी जाए, तो रिश्ता मजबूत बन सकता है, लेकिन अगर इसमें कुछ गलतियां हो जाएं तो बात बनने से पहले ही बिगड़ सकती है। हम आपको ऐसी 5 गलतियों (First Date Mistakes To Avoid) के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको पहली डेट पर बचना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ अपनी-अपनी बात कहना

    क्या आप सिर्फ अपनी अचीवमेंट्स, अपने शौक और अपने दोस्तों के बारे में बात कर रहे हैं? अगर हां, तो यह पहली डेट पर की जाने वाली सबसे बड़ी गलती है। सामने वाले को भी बोलने का मौका दें। उनकी बातों में दिलचस्पी दिखाएं और सवाल पूछें। बातचीत दोतरफा होनी चाहिए, तभी एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा। अगर आप सिर्फ अपनी ही कहानी सुनाते रहेंगे, तो सामने वाला बोर हो जाएगा और दोबारा मिलने से कतराएगा।

    फोन पर चिपके रहना

    डेट पर रहते हुए बार-बार अपना फोन चेक करना, मैसेज का जवाब देना या सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करना आपकी डेट को यह दिखा सकता है कि आप उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। यह बहुत ही अशिष्ट व्यवहार माना जाता है। अपना फोन साइलेंट मोड पर रखें और उसे अपनी जेब या बैग में रखें। सामने वाले व्यक्ति पर पूरा ध्यान दें। आखिर आप उनसे मिलने आए हैं, फोन चलाने नहीं।

    यह भी पढ़ें- Dating के टॉकिंग स्टेज में भूलकर न करें 3 गलतियां, शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा रिश्ता

    भविष्य की प्लानिंग करना शुरू कर देना

    पहली डेट पर ही शादी, बच्चों के नाम या अगले पांच सालों की प्लानिंग करना शुरू कर देना सामने वाले को डरा सकता है। अभी आप एक-दूसरे को जान रहे हैं। रिश्ते को धीरे-धीरे बढ़ने दें। ऐसी बातें करने से बचें जो सामने वाले को असहज महसूस कराएं। शुरुआत में सामान्य बातें करें, जैसे कि उनके शौक, करियर या पसंदीदा फिल्में।

    पास्ट रिलेशनशिप्स की बातें करना

    अपनी पिछली रिलेशनशिप्स के बारे में शिकायत करना या उनकी बुराई करना आपकी पहली डेट के लिए सही नहीं है। यह सामने वाले को यह संकेत दे सकता है कि आप अभी भी अपनी पुरानी बातों में उलझे हुए हैं या आप कड़वाहट से भरे हैं। अपनी पिछली रिलेशनशिप्स के बारे में बात करने से बचें, जब तक कि सामने वाला खुद न पूछे।

    देर से पहुंचना

    पहली डेट पर देर से पहुंचना सामने वाले व्यक्ति पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। यह दिखाता है कि आप लापरवाह हैं और समय की कद्र नहीं करते। अगर किसी कारणवश आपको देर हो रही है, तो उन्हें पहले से सूचित करें। समय पर पहुंचना सम्मान दर्शाता है और एक अच्छी शुरुआत की निशानी है।

    यह भी पढ़ें- जरूरत से ज्यादा परवाह भी बन सकती है पार्टनर के लिए घुटन! Relationship में हमेशा रखें 3 बातों का ख्याल