Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई ही नहीं, अब छोटे शहरों में भी Extramarital Affair कर रहे लोग; 5 वजहों से बढ़ रहा चलन

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:50 PM (IST)

    एक सर्वे में सामने आया है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स अब केवल बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि छोटे शहरों में भी इनका चलन बढ़ रहा है। ग्लीडेन और एश्ले मैडिसन जैसे एप्स पर भारतीय यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं छोटे शहरों में क्यों बढ़ रहे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के मामले।

    Hero Image
    भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का बढ़ता चलन! (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बदलते समय के साथ रिश्तों की परिभाषा भी बदलने लगी है। अब रिश्तों पहले ही तरह भरोसा और प्यार कम होने लगा है। यही वजह है कि कई बड़ी हस्तियों से लेकर आम लोगों तक, हमारे आसपास कई लोगों के रिश्ते टूटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन दिनों बेवफाई का आलम यह है कि इसकी वजह से पति-पत्नी के रिश्ते क्राइम थ्रिलर बनते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कुछ दिनों से जैसा माहौल है, उसे देखकर यही लगता है कि अब धोखा और बेवफाई अपने चरम पर है, इसी बीच एक स्टडी में इसे लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आइए जानते हैं इस सर्वे के बारे में विस्तार से-

    क्या कहता है सर्वे?

    पिछले कुछ समय से देशभर में बेवफाई के कई ऐसे मामले सामने आए, जिन्होंने लोगों को प्यार से भरोसा ही उठा दिया। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स बड़ी शहरों जैसे दिल्ली- मुंबई में आम हैं, लेकिन सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़ों से यह पता चला कि अब छोटे शहरों में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का चलन बढ़ने लगा है।

    एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाले ग्लीडेन और एश्ले मैडिसन जैसे एप्स में अब इंडियन यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है और हैरानी की बात यह है कि इन लोगों में सबसे ज्यादा यूजर्स तमिलनाडु के कांचीपुरम के थे। इन आंकड़ों ने यह साफ कर दिया कि अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर न ही टैबू रहे हैं और न ही अब ये सिर्फ बड़े शहरों में हो रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसी कौन-से फैक्टर हैं, जो बढ़ते एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह बन रहा है। आइए सीनियर साइकोलॉजिस्ट मोनिका शर्मा से जानते हैं इस वजहों के बारे में-

    जरूरतों का पूरा न होने

    कई सारे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अक्सर जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू होते हैं। अपनी शादी के अलावा किसी और से संबंध बनाने का सबसे बड़ा कारण जरूरतों का पूरा न होना है। अपने रिश्ते में भावनात्मक, शारीरिक और यहां तक कि आध्यात्मिक जरूरतों के पूरा न होने से व्यक्ति अधूरापन महसूस करने लगता है, जो उसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ ले जाता है।

    डिजिटल प्लेटफॉर्म का बढ़ता चलन

    भारत में बढ़ते एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की सबसे बड़ी वजह डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां उन्हें इंटिमेसी और गोपनीयता दोनों मिलती है। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से ग्लीडेन और एश्ले मैडिसन जैसे डेटिंग ऐप्स में इंडियन यूजर्स के संख्या इसलिए बढ़ी है, क्योंकि जो लोग शादी के बाहर इमोशनल या फिजिकल रिलेशन तलाश रहे हैं, ये एप्स उनके लिए बिल्कुल सही है। ये एप्स उन्हें एन्क्रिप्टेड चैट और प्राइवेसी जैसी सुविधा देते हैं।

    होटलों की उपलब्धता

    इन दिनों बदलती जरूरतों के मुताबिक अब सुविधाएं भी बदल रही है। आजकल होटल्स और होम स्टे आसानी से मिल जाते हैं, जो आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखने के साथ-साथ आपको एक शांत माहौल भी देता है। इस तरह आपको अपने अफेयर पार्टनर के साथ बिना किसी डर या झिझक के समय बिताने का मौका मिलता है।

    इमोनशल कनेक्शन की तलाश

    ऐसे एप्स पर मौजूद ज्यादातर यूजर, खासकर महिलाएं इमोशनल रिलेशन की तलाश में रहती हैं। ऐसे में लोग इमोशनल कनेक्शन को ज्यादा महत्व देते हैं। इसके बाद शारीरिक संबंध भी बन सकते हैं, लेकिन शायद ही कभी यह शुरुआत में होता है।

    अकेलापन भी है बड़ी वजह

    अक्सर ऐसा माना जाता है कि ऐसे अफेयर बगावत या जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू होते हैं, लेकिन असल में ऐसे रिश्तों की शुरुआत अकेलेपन के कारण होती है। जब कोई व्यक्ति अकेलेपन से जूझ रहा होता है, तो वह अफेयर की तरफ बढ़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- Extra Marital Affair नहीं, अब शादीशुदा लोग दे रहे Open Marriage को तवज्जों; जानें क्या है यह ट्रेंड

    यह भी पढ़ें- विदेश ही नहीं, अब भारत में भी आम है शादीशुदा लोगों का ऑफिस अफेयर! 5 वजहों से कलीग पर आ जाता है दिल