Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर के लिए सही दवा तय करने वाली डिवाइस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 05:01 PM (IST)

    अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, माइक्रोफ्लूडिक सिस्टम आकार में छोटी, बहुउपयोगी और इस्तेमाल में आसान है।

    कैंसर के लिए सही दवा तय करने वाली डिवाइस

    कैंसर के प्रभावी इलाज के लिए एक नई डिवाइस विकसित की गई है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह डिवाइस यह बताएगी कि कौन सी दवा ट्यूमर के खिलाफ ज्यादा प्रभावी हो रही है। इससे कैंसर के उपचार में तेजी लाने और सही दवा के चयन में मदद मिल सकती है।

    अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, माइक्रोफ्लूडिक सिस्टम आकार में छोटी, बहुउपयोगी और इस्तेमाल में आसान है। इसकी मदद से चिकित्सक दवा शुरू करने के बाद रोगी में हाइपोक्सिक सेल्स की प्रतिक्रिया पर नजर रख सकते हैं। यह ट्यूमर सेल्स में ऑक्सीजन की कमी की स्थिति है।

    हडर्सफील्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रोजर फिलीप ने कहा कि कांच या प्लास्टिक से निर्मित नई डिवाइस के विकास से शोधकर्ता यह अनुमान लगा सकेंगे कि दवा के परीक्षण के दौरान कोशिकाओं की कैसी प्रतिक्रिया रहती है। इसके सटीक आकलन से कैंसर के उपचार के लिए सही दवा का चयन किया जा सकता है। इससे मरीज का प्रभावी उपचार तत्काल शुरू करने में मदद मिल सकती है।

    पीटीआई

    यह भी पढ़ें- जल्‍द जख्‍म भरने वाली पट्टी

    अल्‍जाइमर के इलाज में मददगार प्रोटीन की पहचान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें