Karwa Chauth 2022 Thali Decoration: घर पर इन आसान स्टेप्स और चीज़ों से सजा सकती हैं करवा चौथ की थाली
Karwa Chauth 2022 Thali Decoration करवा चौथ पर शाम को की जाने वाली पूजा के लिए थाली सजाना भी जरूरी रीति-रिवाजों में शामिल है। तो कैसे आप घर पर ही सजा सकती है करवा चौथ की थाली जानें यहां।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Karwa Chauth 2022: आज भारत में करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें सुहागिन महिलाएं पति की लंबी और खुशहाल जिंदगी के लिए व्रत रखती हैं। बिना अन्न-जल ग्रहण किए रखे जाने इस व्रत को शाम की पूजा-पाठ और चांद देखने के बाद खोला जाता है। इस त्योहार की धूम पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान शहरों में ज्यादा देखने को मिलती है।
करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे सोलह-श्रृंगार के साथ तैयार होती हैं। हाथों को मेहंदी से सजाती हैं, नए-नए कपड़े पहनती हैं और मां करवा की पूजा करती हैं। इन सभी रीति-रिवाजों के साथ एक और चीज़ जो इस दिन बहुत मायने रखती है, वो है करवा चौथ थाली को सजाना। करवा चौथ की थाली को बड़ी सावधानी से तैयार किया जाता है जिससे हर एक चीज़ को सही तरीके से रखा जा सके। इस थाली में रोली, सिंदूर, पवित्र जल के अलावा बादाम, पिस्ता आदि सूखे मेवे, दीए व अलग-अलग तरह की मिठाइयां रखी जाती हैं। वैसे तो मार्केट में सजी-सजाई थालियां मिल जाती हैं लेकिन अगर आपके पास प्लेन थाली है, तो उसे भी आप इन सिंपल स्टेप्स के साथ घर पर ही डेकोरेट कर सकती हैं। आइए जाने कैसे...
ऐसे करें करवा चौथ की थाली डेकोरेट
ऑयल से
प्लेन थाली लें। इस पर ईयरबड की मदद से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर तेल के ड्रॉप्स डाल दें।
अब इन ड्राप्स पर हल्दी, रोली, सिंदूर या रंगोली के रंग डालें। तेल की मदद से ये चीज़ें अच्छी तरह चिपक जाएंगी।
फिर थाली को उलटा कर लें जिससे आसपास फैला रंग झड़ जाएगा।
अब रंगों के अगल-बगल दीए, फूल और पूजा के लिए जरूरी चीज़ें रखकर थाली की सजावट को पूरा करें।
मखमल से
- एक प्लेन थाली लें।
- इसमें अपने पसंदीदा कलर की मखमल का टुकड़ा बिछाएं। एक्स्ट्रा कपड़े को थाली के पीछे सेलोटेप से चिपका दें।
- ऊपर से इस पर छोटे-छोटे सजावटी मिरर लगाएं। मिरर इस तरह से लगाएं जिससे थाली में रखी चीज़ें पूजा-आरती के दौरान गिरे नहीं। फिर अन्य सामग्री को रखकर सजावट कंप्लीट करें।
गोटे या लेस से
- प्लेन थाली लें।
- थाली के बीच को मखमल से कवर कर दें या ऐसे प्लेन भी रखा जा सकता है।
- अब थाली के किनारे गोटे लगाएं या फिर किसी कलरफुल लेस से सजाएं।
- बीच में पूजा की सामग्री रखें। मिनटों में हो जाएगी खूबसूरत थाली तैयार।
फूलों से
- एक थाली लें। इसमें गेंदे, गुलाब और रजनीगंधा के फूल रखें। साथ ही कुछ गेंदें और गुलाब की पंखुड़ियां भी रख दें।
- फूलों के बीच उंगली से गैप बनाएं और उसमें दीए रखें।
- फूल और दीयों से सजी ये थाली बेहद सुंदर दिखेगी।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।