Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Valentine Day Shayari: बेझिझक होकर बयां करें दिल के अरमान, इन प्यार भरी शायरी के साथ

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2020 11:08 AM (IST)

    Happy Valentine Day Shayari शेरो-शायरी के जरिए इजहार-ए-मोहब्बत का जादू पहले भी कायम था और आज भी है। तो देर किस बात की भेजें पार्टनर को ये प्यार भरी शायरी।

    Happy Valentine Day Shayari: बेझिझक होकर बयां करें दिल के अरमान, इन प्यार भरी शायरी के साथ

    हर प्यार करने वाले को इस दिन का इतंजार रहता है। फरवरी में 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन प्यार करने वाले अपने प्यार के इजहार और इकरार का बेसब्री से इतंजार करते हैं। फूल, गिफ्ट्स, चॉकलेट्स और भी कई तरह के गिफ्ट्स बेशक प्यार को जाहिर करने का बेहतरीन जरिया हैं लेकिन जब इनका चलन नहीं था तब शेरों-शायरी ही मोहब्बत का पैगाम पहुंचाने का खूबसूरत जरिया हुआ करता था जिसका जादू आज भी बरकरार है। तो देर किस बात की इन प्यार भरी शायरी के साथ बेझिझक होकर कह दें अपने दिल की बात।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Valentine Day 2020 Wishes: इन मैसेज और फोटोज़ के साथ अपने प्यार को करें विश 

    वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है। इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और सबसे आखिरी दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। 

    Valentine Day Shayari in Hindi

    1. मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

    कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,

    कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,

    सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी। 

    Happy Valentine Day

    2. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा

    कुछ इस कदर दुआओं सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,

    की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से

    बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

    Happy Valentine Day

     

    3. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, 

    अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

    देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, 

    सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।

    Happy Valentine Day

    4. करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,

    तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

    हर जनम में साथी हो तुम जैसा

    या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।

    Happy Valentine Day

    5. प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती हैं, 

    तुझसे दूरियां मुझे सज़ा देती हैं,

    रोशनी बनकर आयी है तू मेरी ज़िन्दगी में, 

    तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है।

    Happy Valentine Day

    6. कुछ सोचुं तो तेरा ही ख्याल आता हैं,

    कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता हैं,

    कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

    तेरी हर एक अदा पर हमें प्यार आता हैं।

    Happy Valentine Day

    7. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है

    दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,

    दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी

    हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।

    Happy Valentine Day

    Valentine week list 2020

    1. Rose Day - 7th Feb 2020

    2. Propose Day - 8th feb 2020

    3. Chocolate Day - 9th feb 2020

    4. Teddy Day - 10th feb 2020

    5. Promise Day - 11th feb 2020

    6. Hug Day - 12th feb 2020

    7. Kiss Day - 13th feb 2020

    8. Valentine Day - 14th feb 2020  

    comedy show banner
    comedy show banner