Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2019 Wishes & Images: कुछ ऐसे जाताएं अपना प्यार, भेजें ये संदेश

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Aug 2019 10:23 AM (IST)

    Raksha Bandhan 2019 Wishes Images रक्षाबंधन के त्योहार का मजा दोगुना करने के लिए भाइयों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज। 15 अगस्त को पूरे भारत में इस पर्व की रौनक देखी जा सकती है।

    Raksha Bandhan 2019 Wishes & Images: कुछ ऐसे जाताएं अपना प्यार, भेजें ये संदेश

    नई दिल्ली, जेHappy Rakshabandhan 2019: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा। भाई-बहन के स्नेह को दर्शाने वाला ये त्योहार इस बार बहुत ही खास होगा क्योंकि इसमें भद्रकाल का साया नहीं पड़ रहा है जिससे 12 घंटों तक शुभ मुहूर्त रहेगा मतलब आप कभी भी राखी बंधवा सकते हैं। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देने के साथ गिफ्ट भी देते हैं। तो राखी बांधने के साथ ही अपने फेसबुक, वॉट्सएप पर राखी का स्टेटस लगाकर और मैसेज भेजकर भी आप एक-दूसरे को स्पेशल फील करा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan Wishes in Hindi 

    1.खुश किस्मत होती हैं वो बहन
    जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
    हर परेशानी में उसके साथ होता है
    लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
    तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
    #हैप्पी रक्षाबंधन

    Independence Day 2019 Wishes : मनाएं आजादी का जश्न अपनों के साथ, ये प्यार भरे Facebook और Whatsapp मैसेजेज भेजकर 

    3.रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,
    कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
    कभी रोना और कभी हंसाना,
    ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा
    #Happy Rakshabandhan

     

    4.चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
    आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
    जिसमें झलकता है भाई - बहन का प्यार
    मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार
    #हैप्पी रक्षाबंधन

    5.ये लम्हा कुछ खास है,
    बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
    ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
    तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
    तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
    #Happy Rakshabandhan

    6.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
    वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
    अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
    पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
    #रक्षा बंधन की शुभकामनायें

    7.चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
    राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
    बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
    #मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

    8.याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
    तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
    वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
    आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
    #रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

    9.आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
    किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
    रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
    #रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

    10.सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
    रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
    नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
    सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
    #रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई

    11.प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
    जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
    राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
    अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
    #रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

    12. हम हर रोज चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं। 
    लेकिन मुझ पर भरोसा रखो।
    आप मुझे कभी नहीं खोएंगे। 
    मैं हमेशा आपके लिए यहीं रखूंगा।
    #रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 

    13.बहन जीवन के उपहार है। 
    एक दोस्त और उसे भी बढ़कर, 
    इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। 
    #रक्षा बंधन की शुभकामनायें

    14.रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर,
    मैं तुमसे वादा करना चाहता हूं
    मैं हमेशा आपकी तरफ से खड़ा रहूंगा!
    इस खास दिन पर आपको मेरा प्यार!
    #Happy Raksha Bandhan!

    15.बहन तुम हो,
    तो खुशी है, 
    जिंदगी है, 
    परिवार है, 
    अपनों का प्यार है,
    ये जो तुम हो, 
    तो यह रिश्ता बरकरार है।
    #Happy Raksha Bandhan!