Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2019 Wishes & Images : मनाएं आजादी का जश्न अपनों के साथ, ये प्यार भरे फेसबुक और वाट्सएप मैसेजेज भेजकर

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Aug 2019 01:23 PM (IST)

    Independence Day 2019 Wishes 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुआ था इसलिए लोगों के लिए ये दिन बहुत ही खास होता है तो लोगों का बढ़ाए उत्साह इन मैसेज के साथ।

    Independence Day 2019 Wishes & Images : मनाएं आजादी का जश्न अपनों के साथ, ये प्यार भरे फेसबुक और वाट्सएप मैसेजेज भेजकर

    नईदिल्ली, जेएनएन। Happy Independence Day 2019: 15 अगस्त का दिन भारतवासियों के लिए बहुत ही खास है क्योंकि इसी दिन भारत अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था और इस आजादी के लिए न जाने कितने ही लोगों ने अपनी जान गंवाई दी। इतने संघर्षों के बाद मिली ये आजादी इसलिए और ज्यादा मायने रखती है। लोग समुदायों में इकट्ठा होने के अलावा अपने-अपने घरों में भी तिरंगा झंडा लहराते हैं। मिठाइयां बांटते हैं और राष्ट्रगान गाते हैं। कई जगहों पर इस दिन पतंग उड़ाने की भी परंपरा है। रंग-बिरंगे पतंगों से पूरा आसमान सज जाता है। एक-दूसरे से मिलने के साथ ही लोग अपने वॉट्सएप, फेसबुक पर स्टेटस डालकर और मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हैं।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independece Day Hindi Wishes

    1.आजादी की कभी शाम न होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे।
    बची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
    भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
    #Happy Independence Day 

    2.गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
    चमक रहा आसमां में देश का सितारा
    आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
    कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
    #स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

     

    3.ये बात हवाओं को बताए रखना,
    रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
    लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
    #Happy Independence Day

     Raksha Bandhan 2019 Wishes & Images: कुछ ऐसे जाताएं अपना प्यार, भेजें ये संदेश

    4.आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
    तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
    #स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

    5.मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
    ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
    # Happy Independence Day

    6.उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
    जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं
    #स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

    7.कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
    सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
    #Happy Independence Day

    8.जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
    फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
    #स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

    9.आओ देश का सम्मान करें
    शहीदों की शहादत याद करें,
    एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
    हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
    #Happy Indepence Day

    10.वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
    तोड़ता है दीवार नफरत की,
    मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में
    भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातो जनम में।
    #वन्दे मातरम्

    11.बोल कि सच ज़िंदा है अब तक
    बोल जो कुछ कहने है कह ले
    बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे
    #Happy Indepence Day


    ऐसे भी दे सकते शुभकामनाएं

    आप किसी शायर या कवि की बेहतरीन कविता भी अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। इसके अलावा आपको फेसबुक और वाट्सअप पर GIF भी मिल जाएंगे। इसे भी भेजकर आप अपने लोगों खुश कर सकते हैं।