Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Bakrid 2019 wishes & images: बकरीद पर अपने प्रियजनों को कुछ इस अंदाज में दें मुबारकबाद

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2019 11:02 AM (IST)

    Happy Bakrid 2019 wishes images बकरीद के मौके पर दोस्तों और प्रियजनों को फेसबुक वॉट्सएप और मैसेज से दें इस दिन की मुबारकबाद।

    Happy Bakrid 2019 wishes & images: बकरीद पर अपने प्रियजनों को कुछ इस अंदाज में दें मुबारकबाद

    Eid Al-Adha 2019 Wishes: ईद-अल-अजहा को मीठी ईद भी कहा जाता है जिसे ईद के ठीक 2 महीने बाद मनाया जाता है। देशभर में मुस्लिम इस त्योहार को मनाते हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलकर उन्हें इस दिन की मुबाकरबाद देते हैं लेकिन फेसुबक और वॉट्सएप पर मैसेज द्वारा बधाईयों का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो जाता है। तो सोचना क्या इन मैसेज को भेजें कर जीत दें उनका दिल।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid Al- Adha Wishes

    तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,

    हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

    आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए,

    आप सभी को ईद मुबारक 

    दामन में आपके सदा हंसते हुए फूल हो,

    आपके चारों तरफ खुशियों के गीत हो,

    इसी उम्मीद के साथ आपको “मुबारक ईद” हो

    सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, 

    दुनिया के सारे गम तुम्हे जाएं भूल,

    चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, 

    ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।

    ईद के दिन आओ करें यही वादा,

    खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,

    खुदा कि हो हम पर मेहरबानी,

    कर दें माफ हम सब की सारी नाफरमानी, 

    सभी लोगों को ईद मुबारक

    हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,

    मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,

    फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा

    आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

    अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे,

    जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं

    भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप

    खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप

    ईद मुबारक!

    आज से अमीरी-गरीबी का फासला न रहे,

    हर इंसान एक दूजे को अपना भाई कहे,

    आज सब कुछ भूल कर आ गले लग जाएं,

    मुबारक हो तुझे ये ईद-अल-अजहा

    आपने क्या सोचा एसएमएस नहीं आएगा

    सोचा ये दोस्त आपको भूल जाएगा

    ये तो आदत है हमारी सताने की

    आप से प्यारा दोस्त कौन भला पाएगा

    ईद मुबारक!

    2019 Bakrid Mubarak Shayari: ईद के मौके पर पढ़ें और शेयर करें ये 10 खूबसूरत शेर...

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप