Bottle Hack: रोज इस्तेमाल होने वाले पानी की बोतल से आने लगी है गंध, तो ये टिप्स आएंगी आपके बड़े काम
Bottle Hack रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले पानी बोतल को अगर ठीक से साफ न किया जाए तो ये हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे कुछ टिप्स के बारे में जिनकी मदद से बीमार पड़ने से बचा जा सकता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Bottle Hack: हमेशा यह सलाह दी जाती है कि घर से बाहर निकलते वक्त पानी का बोतल साथ लेकर निकलें। इससे आप खुद को डिहाइड्रेट होने से बचा सकते हैं। गर्मियों के दौरान, तो ये खासतौर से महत्वपूर्ण हो जाता है। हम इसे कई तरह से इस्तेमाल करते हैं और इनमें पानी के अलावा अलग-अलग तरह के पसंदीदा ड्रिंक्स और जूस भी कैरी करने लगते हैं। ऐसा करने से पानी की बोतलों में इनकी गंध रह जाती है और अगर ठीक से साफ न किया जाए तो इनके कण भी रह जाते हैं। ऐसे में अपनी बोतल को ठीक से साफ करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
बदबूदार पानी की बोतल से पानी पीना काफी हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इसमें बैक्टीरिया की मौजूदगी काफी बढ़ जाती है। हाल ही में इसे लेकर एक खुलासा किया गया कि बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की बोतलों में टॉयलेट सीट से ज्यादा बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं। चलिए जानते हैं इन बोतलों को ठीक से साफ करने के लिए कुछ टिप्स-
बोतल की गंध को दूर करने के लिए टिप्स-
1. विनेगर: रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले बोतल से बदबू हटाने के लिए तेज महक वाला सिरका एक बेहतरीन एंटीडोट हो सकता है। इसे अपनी पानी की बोतल में थोड़ी मात्रा में डालें (लगभग एक ढक्कन) और इसमें थोड़ा पानी भी मिक्स कर लें। घोल को आराम करने दें और फिर इसे धो लें। आपकी बोतल चमकेगी भी और फ्रेश भी दिखेगी।
2. बेकिंग सोडा: सोडा बाइकार्बोनेट या बेकिंग सोडा हमारी रसोई में मौजूद सबसे प्रभावी सफाई एजेंट्स में से एक है। जिद्दी दागों से लेकर दुर्गंध तक सोडा इन सभी को आसानी से हटा सकता है। बस अपनी पानी की बोतल में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और इसे पानी से भर दें। इसे अच्छी तरह से हिलाएं और रात भर भीगने दें। फिर पानी से ठीक तरह से साफ कर लें।
3. साबुन और पानी: अगर आपक अपनी बोतल को तुरंत साफ करना है और ऊपर बताई गई चीजों में से कुछ भी मौजूद नहीं है, तो साबुन और पानी एक क्लासिक टिप है। इसका झागदार घोल सभी अतिरिक्त बैक्टीरिया को हटा देगा, साथ में किसी भी तरह की दुर्गंध भी नहीं छोड़ेगा।
4. नींबू का रस: सिरके की तरह ही नींबू का रस भी एक अम्लीय घोल है, जो एक प्रभावी क्लीनर साबित हो सकता है। यही कारण है कि बाजार में कई डिटर्जेंट और क्लीनिंग प्रोडक्ट के घोल में नींबू को एक मुख्य उत्पाद दिखाया जाता है। बस कुछ नींबू का रस निचोड़ें और उसमें थोड़ा पानी मिलाएं। बोतल के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए आप नींबू का टुकड़ा या संतरे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. चाय की पत्तियां: जी हां, चाय की पत्तियां। हमें पता है इसे पढ़कर आप हैरान हुए होंगे, लेकिन यह सच है कि साधारण चाय की पत्तियों का इस्तेमाल सिर्फ पीने के ही नहीं अन्य कई कामों में भी फायदेमंद है। बोतल से गंध को साफ करने के लिए उसमें एक टी बैग डालें और इसे रात भर भीगने दें। सुबह आप देखेंगे कि गंध पूरी तरह से गायब हो गई है!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।