Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid Mubarak 2019 wishes: ईद को बनाएं खास, दोस्‍तों और प्रियजनों को ऐसे दें Facebook and whatsapp पर दें मुबारकबाद

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2019 10:19 AM (IST)

    Eid Mubarak 2019 Wishes महीनों इंतजार के बाद ईद की रौनक देशभर में देखने को मिलती है। जिसे मिलजुल कर मनाने के साथ ही एक-दूसरे को मैसेज भेजकर भी कह सकते हैं Happy Eid

    Eid Mubarak 2019 wishes: ईद को बनाएं खास, दोस्‍तों और प्रियजनों को ऐसे दें Facebook and whatsapp पर दें मुबारकबाद

    Eid Mubarak 2019: रमजान के महीने को अलविदा और ईद को वेलकम कहने का वक्त आ गया है। पूरे एक महीने के लंबे इतंजार के बाद ये त्योहार आता है जिसका सबको बेसब्री से इंतजार रहता है। ईद पर घरों में तरह-तरह के जायकेदार पकवान बनते हैं। हलीम, सेवइयां, मटन कोरमा जैसी कुछ डिशेज़ का स्वाद तो आप लगभग हर घर में चख सकते हैं। इसे मीठी ईद भी कहा जाता है। ईद के दिन अपनी क्षमता अनुसार लोग दान भी करते हैं।   
    सफेद और नए कपड़े पहनकर लोग मस्जिद जाते हैं। नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के घर जाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद देते हैं। घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। एक-दूसरे से मिलकर मुबारकबाद देने के साथ ही आप मैसेज भेजकर, वॉट्सऐप, फेसबुक पर स्टेट्स लगाकर भी इस त्योहार को मना सकते हैं। वैसे प्रियजनों और दोस्तों को कुछ इस अंदाज में भी कह सकते हैं ईद मुबारक! 

    1.
    यूं तो इबादत बहुत की तुमने
    रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने
    चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
    चांद निकल आया है चांद निकल आया है
    मुबारक हो चांद, चलो ईद का जश्न मनाएं…
    आप सभी को ईद मुबारक

    2. मुबारक मौका है करो खुदा की इबादत
    खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
    अदा करे हर फ़र्ज खुदा की रहमत में,
    पाक दिल यूंही सजदा करें रमज़ान के महीने में।

    3. ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
    बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
    आपके आंगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चांद
    और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
    आप सभी को ईद मुबारक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4. दिए जलते और जगमगाते रहें
    हम आपको इसी तरह याद आते रहें
    जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
    आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
    आप को ईद मुबारक

    5. ईद का त्यौहार आया है
    खुशियां अपने संग लाया है
    खुदा ने दुनिया को महकाया है
    देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
    आप सभी को दिल से ईद मुबारक

    6. कोई इतना चाहे हमें तो बताना
    कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
    ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
    कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
    दिल से ईद मुबारक

    7. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
    मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
    फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ
    बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
    ईद मुबारक

    8. समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
    चांद को सितारा मुबारक
    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
    दिल को उसका दिलदार मुबारक
    आपको ईद का त्योहार मुबारक

    9. हम आप की याद में उदास हैं
    बस आप से मिलने की आस हैं
    चाहे पास कितने ही क्यों न हो
    मेरे लिए तो आप ही सब से खास हैं
    आपको ईद मुबारक

    10. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
    इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
    हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
    यही अल्लाह से है, दुआ हमारी

    11. समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
    चांद को सितारा मुबारक
    फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
    दिल को उसका दिलदार मुबारक
    आपको ईद का त्योहार मुबारक

    12. ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
    खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
    जब वो देखे तुझे बाहर आकर
    उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना

    प्यार और भाईचारे के पर्व ईद के दिन लोग आपस के गिले-शिकवे दूर कर एक-दूसरे से मिलते हैं। इस मौके पर मुस्लिम अपनी क्षमता के अनुसार दान भी करते हैं जिसे 'जकात उल फितर' कहा जाता है। साथ ही अपने से छोटे को उपहार भी दिया जाता है। जिसका बच्चों को खासतौर से बेसब्री से इंतजार रहता है। एक-दूसरे की सलामती और बरकत की दुआ भी मांगी जाती है।

    Eid Recipes 2019: ईद के मौके पर मेहमानों को परोसें ये लाजवाब डिशेज     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप