Move to Jagran APP

Earth Day 2020: पृथ्वी दिवस पर इन प्रेरणादायक स्लोगन से लें इसे सुरक्षित रखने का संकल्प

Earth Day 2020 धरती को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आज का दिन मनाया जाता है। जिसके लिए तरह-तरह के संदेश स्लोगन और नारे दिए जाते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Published: Wed, 22 Apr 2020 10:24 AM (IST)Updated: Wed, 22 Apr 2020 10:24 AM (IST)
Earth Day 2020: पृथ्वी दिवस पर इन प्रेरणादायक स्लोगन से लें इसे सुरक्षित रखने का संकल्प
Earth Day 2020: पृथ्वी दिवस पर इन प्रेरणादायक स्लोगन से लें इसे सुरक्षित रखने का संकल्प

हर चीज पर हमारा अधिकार है, सब कुछ अपने अधीन कर लेने की चेष्टा लिए बस आपाधापी में बढ़ जाते हैं। ठहर कर यह सोचना भूल जाते हैं कि धरा की जिस गोद में बैठे हैं, प्रकृति के जिस आलिंगन में पल बढ़ रहे हैं, उसी पर आधिपत्य जमा बैठे हैं और अपने लिए ही आत्मघाती बन गए हैं।

loksabha election banner

कोरोना रूपी संक्रमण ने लॉकडाउन करा, घर में बैठाया और जल, वायु, स्वास्थ्य, धरा आकाश, जंतु वनस्पति सब कैसे आनंदमय हैं। सब हरे-भरे, धुले-खिले लगते हैं। टिमटिमाते तारे दिखते हैं, घने सितारों के बीच ध्रुव तारा जगमगाता दिखता है। आज विश्व धरा दिवस है, यह भी प्रकृति के तत्वों का अभिन्न अंग है, इसी धरा पर प्रकृति के तत्वों का आनंद कम और हरण ज्यादा करते हैं। जिसे बचाने के लिए हर साल एक नई थीम बनाई जाती है और पिछले कुछ सालों से सैकड़ों की संख्या में स्लोगन द्वारा लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। तो आइए ऐसे ही कुछ स्लोगन पर डालते हैं एक नजर।

Earth Day 2020 Slogans in Hindi

1. पृथ्वी की रक्षा करें सभी प्रकार के खतरों से।

2. हम सबको आगे आना होगा, इस प्यारी सी धरती को नष्ट होने से बचाना होगा।

3. पृथ्वी की परवाह, आने वाले जन्म के लिए परवाह।

4. कोई पृथ्वी नहीं, जीने का कोई मौका नहीं।

5. पृथ्वी को बचाए भविष्य सुरक्षित करें।

6. बंजर धरी करे पुकार, करो हरे पेड़ों से उनका सिंगार।

7. ना करे धरती पर अत्याचार, यही है सबके जीवन का आधार।

8. एक हरी पृथ्वी वास्तव में एक स्वच्छ पृथ्वी है।

9. पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने के हर कार्य के खिलाफ आवाज उठाएं।

10. धरती की बस यही पुकार, हरे भरे पेड़ों से भर दो ये संसार।

11. हरे पेड़ों को मत काटो भाई, अगर धरती ही रूठ गयी तो कहा से करोगे भरपाई।

12. आओ हमसब मिलकर ये कसमे खाएं, धरती को स्वच्छ और सुरक्षित बनाएं।

13. जब होगी हरी भरी धरती, तभी होगा ये खुशहाल जीवन।

14. अगर आने वाली पीढ़ी है सबको प्यारी, तो धरती को बचाना भी हमारी जिम्मेदारी।

15. धरती की सुरक्षा नीति को अपनाये, ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणाम से धरती बचाये।

16. पृथ्वी का नही करना कभी अपमान, हरे पेड़ पौधे लगाकर करना हमेशा सम्मान।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.