Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के सुंदर नाम

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 02:57 PM (IST)

    बेटी के लिए ढूंढ़ रहे हैं त अक्षर से शुरू होने वाले सुंदर नाम जिनका मतलब भी थोड़ा यूनिक वो तो यहां दिए जा रहे नाम पर डालें एक नजर। त नाम वाली लड़कियां जीवन में बहुत सफल होती हैं।

    Hero Image
    त से शुरू होने वाले लड़कियों के सुंदर नाम

    हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से पांचवां संस्कार नामकरण है। आमतौर पर नामकरण संस्कार शिशु के जन्म के 10 दिन बाद किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जातक का जन्म जिस नक्षत्र में होता है उसी नक्षत्र के अक्षर से जातक का नाम रखा जाए तो बेहतर होता है। हालांकि, नाम वंश, गौत्र आदि का भी ध्यान रखकर रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि नामकरण में दो नाम रखे जाते हैं। इनमें से एक नाम प्रचलित होता है। वहीं, दूसरा गुप्त नाम होता है। यह पत्री में दर्ज होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामकरण की प्रथा इसीलिए शुरू हुई थी, जिससे हर एक व्यक्ति को एक अलग पहचान मिल सके और इस प्रथा को भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के और भी देशों में फॉलो किया जाता है। हिन्दू धर्म में मानते हैं कि लड़की का नाम सुंदर होने के साथ ही अच्छे मतलब वाला भी होना चाहिए। इससे लड़की को समाज में प्रतिष्ठा व तरक्की मिलती है।

    आपका व्यवहार काफी हद तक आपने नाम पर निर्भर करता है। हिंदू धर्म में 'त' अक्षर वाले लड़कियां जीवन में बहुत सफलता प्राप्‍त करती हैं। हर एक परेशानी का डटकर सामना करती हैं। तो अगर आप भी अपनी बेटी के लिए त अक्षर से शुरू होने वाले अच्छे नाम तलाश कर रहे हैं, तो एक नजर डालें इन ऑप्शन्स पर। 

    त अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम और उनका मतलब

    तुष्टि- संतोष, शांति, खुशी

    तुषिका- हिमपात

    तनिशी- देवी दुर्गा

    तनिषा- महत्वाकांक्षी

    तपस्या- ध्यान

    तमन्ना- इच्छा

    तरभी- प्रकाश

    तरला- मधुप

    तविषा- स्वर्ग

    तापसी- महिला तपस्वी

    तालिका- बुलबुल

    तानिया- परियों की रानी

    तनिष्का- बेटी

    तन्मयी- परमानंद

    तनिरिका- फूल

    तनु- सबसे मीठा

    तनुभवा- बेटी

    तनुप्रिया- सुंदर

    तनुश्री- सुंदर

    तनवी- सुंदर

    तारिका- तारा

    तरू- पेड़

    तरुणिमा- युवा

    ताशा- जन्म

    तीर्था- तीर्थ स्थान

    तेजली- ऊर्जावान

    तीस्ता- एक नदी

    तेजू- प्रकाश से भरपूर

    तिलिका- शुभ प्रतीक

    तेजी- दीप्तिमान

    तिमिला- संगीत

    तिया- चिड़िया

    तोसनी- संतोषजनक

    तारिनी- देवी पार्वती

    तबू- उत्कृष्ट

    तनुसिया- एक महान भक्त

    तिशा- प्रसन्नता

    तीजा- छोटेे रत्न

    तुर्वी- बेहतर

    तुलिका- पेंटिंग ब्रश

    तुहिना- ओस की बूंद

    तृष्णा- प्यास

    तेजल- चमक

    त्रिधरा- गंगा नदी

    त्रिनयनी- देवी दुर्गा

    त्रिया- युवा महिला

    त्रिपुरी- देवी पार्वती

    त्रिशला- त्रिशूल

    त्रिशोना- इच्छा

    त्रिशिता- प्यास

    त्वरिता- देवी दुर्गा

    त्विषा- उज्जवल

    त्रिदिवा- स्वर्ग

    तिंकल- तितली

    तींसी- तारा

    तिलोत्टमा- एक दिव्य युवती

    तियाना- प्रिंसेस

    तुलसी- पवित्र पौधा

    Pic credit- freepik